कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर उसके तीन साथी बदमाश भाग निकले.
दरअसल, थानाध्यक्ष बिधनू पुष्पराज सिंह, चौकी प्रभारी न्यू आजाद नगर और चौकी प्रभारी कुरियां अपने सिपाहियों के साथ सयुंक्त रूप से इलाके में गश्त कर रहे थे. तभी सकरापुर गांव से परसौली जाने वाली रोड पर पुलिस की गाडियां देखकर बदमाश झाड़ियों में छिप गए. पुलिस पार्टी के टोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल होकर गिर गया. हालांकि घायल बदमाश के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घायल बदमाश ने पुलिस को अपना नाम प्रदीप कुमार राजपूत(30) निवासी ग्राम गोसाईं पुरवा थाना बिठूर कानपुर नगर बताया है.
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस 315 और पूर्व में चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है. पुलिस उसके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. पुलिस बदमाश पर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.