ETV Bharat / state

अब सोलर प्लांट से जगमगाएगा शहर का मेट्रो डिपो, जानिए कितनी होगी बचत - मेट्रो डिपो

Intro:अब सोलर प्लांट से जगमगाएगा शहर का मेट्रो डिपो - एक करोड़ की होगी सालाना बचत, 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बना है सोलर प्लांट - एक मेगावॉट है प्लांट की कुल क्षमता, एक लाख यूनिट वार्षिक उत्पादन क्षमता भी है

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 12:45 PM IST

कानपुर : शहर के मेट्रो डिपो में अब सोलर प्लांट जगमाएगा. मंगलवार देर रात से डिपो में सोलर प्लांट से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया. एक मेगावॉट के सोलर प्लांट से वर्ष में 10.80 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. इससे मेट्रो को करीब एक करोड़ रुपये सालाना बचत भी होगी, वहीं सालाना 770 मीट्रिक टन कार्बन भी कम उत्सर्जित होगा.


यूपीएमआरसी के आला अफसरों ने कहा कि 'पर्यावरण को लेकर कानपुर मेट्रो डिपो में लगातार इस तरह से काम हो रहे हैं, जिससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे. अब मेट्रो ने आईआईटी से नौबस्ता कॉरिडोर के पॉलीटेक्निक के समीप बने डिपो में सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है. इसी साल मई में सोलर पैनल लगाने का काम शुरू किया गया था. मेट्रो डिपो के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर की छत पर 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में इसे लगाया गया है, इसमें करीब तीन हजार सोलर पैनल लगाए गए हैं. मेट्रो को इससे एक साल के अंदर लगभग एक करोड़ रुपये की बचत होगी. आने वाले समय में कानपुर मेट्रो के सीएसएम और फूलबाग स्थित दो रिसीविंग सब स्टेशनों और दोनों कॉरिडोर के सभी 19 एलिवेटेड स्टेशनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.'

आईआईटी से मोतीझील तक के पहले कॉरिडोर में मिल चुका आईएसओ : यूपीएमआरसी के अफसरों ने बताया कि 'जब मेट्रो को आईआईटी से मोतीझील तक के प्राथमिक कॉरिडोर में पर्यावरण आईएसओ 14 हजार प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. उन्होंने कहा कि 'सोलर प्लांट के संचालन से काफी हद तक बिजली की बचत होगी. वहीं, दूसरी ओर शहर में सपा विधायकों का कहना है कि 'मेट्रो में खूबियां तो बहुत हैं पर लोग इससे सफर करना पसंद नहीं कर रहे हैं. सरकार को कानपुर मेट्रो के संचालन से कोई खास राजस्व नहीं मिल रहा है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ मेट्रो में 22 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर, बना नया रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : Lucknow Metro: महिला का बैग छीनकर मैट्रो से भागने वाले स्नेचर की CCTV से हुई पहचान, स्टेशन पर उतरते ही पकड़ा

कानपुर : शहर के मेट्रो डिपो में अब सोलर प्लांट जगमाएगा. मंगलवार देर रात से डिपो में सोलर प्लांट से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया. एक मेगावॉट के सोलर प्लांट से वर्ष में 10.80 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. इससे मेट्रो को करीब एक करोड़ रुपये सालाना बचत भी होगी, वहीं सालाना 770 मीट्रिक टन कार्बन भी कम उत्सर्जित होगा.


यूपीएमआरसी के आला अफसरों ने कहा कि 'पर्यावरण को लेकर कानपुर मेट्रो डिपो में लगातार इस तरह से काम हो रहे हैं, जिससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे. अब मेट्रो ने आईआईटी से नौबस्ता कॉरिडोर के पॉलीटेक्निक के समीप बने डिपो में सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है. इसी साल मई में सोलर पैनल लगाने का काम शुरू किया गया था. मेट्रो डिपो के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर की छत पर 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में इसे लगाया गया है, इसमें करीब तीन हजार सोलर पैनल लगाए गए हैं. मेट्रो को इससे एक साल के अंदर लगभग एक करोड़ रुपये की बचत होगी. आने वाले समय में कानपुर मेट्रो के सीएसएम और फूलबाग स्थित दो रिसीविंग सब स्टेशनों और दोनों कॉरिडोर के सभी 19 एलिवेटेड स्टेशनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.'

आईआईटी से मोतीझील तक के पहले कॉरिडोर में मिल चुका आईएसओ : यूपीएमआरसी के अफसरों ने बताया कि 'जब मेट्रो को आईआईटी से मोतीझील तक के प्राथमिक कॉरिडोर में पर्यावरण आईएसओ 14 हजार प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. उन्होंने कहा कि 'सोलर प्लांट के संचालन से काफी हद तक बिजली की बचत होगी. वहीं, दूसरी ओर शहर में सपा विधायकों का कहना है कि 'मेट्रो में खूबियां तो बहुत हैं पर लोग इससे सफर करना पसंद नहीं कर रहे हैं. सरकार को कानपुर मेट्रो के संचालन से कोई खास राजस्व नहीं मिल रहा है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ मेट्रो में 22 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर, बना नया रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : Lucknow Metro: महिला का बैग छीनकर मैट्रो से भागने वाले स्नेचर की CCTV से हुई पहचान, स्टेशन पर उतरते ही पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.