कानपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नोडल अधिकारी मयूर महेश्वरी और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कानपुर के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में नोडल अधिकारी मयूर महेश्वरी ने निर्देशित करते हुए कहा कि टेस्ट, ट्रेस और ट्रीटमेंट प्राथमिकता के आधार पर किया जाए.
उन्होंने कहा कि जैसे ही कोविड पॉजिटिव कोई आता है, उसको तत्काल मैसेज जाए कि वह पॉजिटिव आ गया है. उसको अब क्या सावधनी बरतनी है. यह जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से भी बतायी जाए. प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा लोगों से बात हो, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही नोडल अधिकारी ने कहा कि जो पेंशनर्स 60 से 65 या उससे ऊपर की आयु के हैं, उन्हें भी कंट्रोल रूम से प्रतिदिन कॉल की जाए. उनकी सूची बनाकर उनकी मॉनिटरिंग की जाए.
इसके अलावा ब्लड प्रेसर, सुगर तथा अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित पेंशनर्स की भी सूची बनाई जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में जा रहे हैं उनकी मॉनिटरिंग लगातार होती रहे. किसी भी होम आईसोलेशन मरीज को यदि कोई समस्या है, तो तत्काल कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर सूचना दें. सभी मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से उनको सलाह दी जाए. नोडल अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो होम आइसोलेशन में टीम आरआरटी लगी है, सभी मरीजों से बात करते हुए उनके घरों में जाकर उनकी वर्तमान स्थिति पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनिंग करते हुए उनकी जांच करें.
समीक्षा बैठक के बाद नोडल अधिकारी ने सिविल लाइन स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. जहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा था. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में हैं, उनमें सैनिटाइजेशन का कार्य करा दिया जाए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसन्त लाल अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति प्रमोद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल मिश्रा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.