कानपुर: रेलवे ने भले ही यात्रियों की जान की हिफाजत करने के लिए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है, लेकिन गैंग मैनों की जान अब भी आफत में है. कोरोना वायरस को लेकर रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है, लेकिन अपने कर्मचारियों के प्रति रेलवे की लापरवाही भी सामने आ रही है.
आपको बता देंं कि मामला कानपुर महानगर के चकेरी रेलवे यार्ड का है. यहां पर लॉकडाउन होने के बाद भी मजदूरों से काम कराया जा रहा है. इस संबंध में जब रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया गया तो वे सिर्फ सफाई देते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री बोले- 18 दिन में महाभारत जीता, 21 दिन में कोरोना से जीतना है
मजदूरों का कहना है कि बिना इमरजेंसी वाले कामों को भी कराया जा रहा है. यहां पर न तो हम लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के कोई इंतजाम हैं, न ही किसी प्रकार की सावधानी बरती जा रही है. रेलवे हमारी जान जोखिम में डालकर काम करवा रहा है. इस दौरान मजदूरों ने जमकर रेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.