ETV Bharat / state

नसिरापुर ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की कोरोना से मौत - कानपुर का समाचार

कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में नसिरापुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी का मंगलवार को इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय निधन हो गया. सीएचसी में मंगलवार को कराई गयी एंटीजन जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

नसिरापुर ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की कोरोना से मौत
नसिरापुर ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:49 AM IST

कानपुरः जिले में मंगलवार को इलाज के लिये कानपुर ले जाते समय प्रधान पद के प्रत्याशी का रास्ते में निधन हो गया. बिल्हौर थाना इलाके के नसिरापुर गांव में प्रधान पद के लिये उठे थे. सीएचसी में मंगलवार को एंटीजन जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी की कोरोना से मौत

जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के नसिरापुर ग्राम प्रधान पद प्रत्यासी की अकस्मात मौत हो गयी. जिससे ग्रामीणों में शोक की लहर है. स्वजन ने शाम को नानामऊ घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. नसिरापुर गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश कटियार पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी थे.
भाई राकेश कटियार ने बताया कि चुनाव के बाद से राजेश को बुखार आ रहा था. जिसका वो बिल्हौर में उपचार करा रहे थे. मंगलवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उनको सीएचसी ले जाया गया था. जहां कोरोना की जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

इसे भी पढ़े- कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

प्राथमिक उपचार के बाद उनको निजी वाहन से कानपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. भाई ने हार्टअटैक से राजेश की मौत होने की आशंका व्यक्त की है. शाम को स्वजन ने नानामऊ घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं इस मामले पर बात करने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद भूषण ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. नसिरापुर गांव में टीम भेजकर लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी.

कानपुरः जिले में मंगलवार को इलाज के लिये कानपुर ले जाते समय प्रधान पद के प्रत्याशी का रास्ते में निधन हो गया. बिल्हौर थाना इलाके के नसिरापुर गांव में प्रधान पद के लिये उठे थे. सीएचसी में मंगलवार को एंटीजन जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी की कोरोना से मौत

जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के नसिरापुर ग्राम प्रधान पद प्रत्यासी की अकस्मात मौत हो गयी. जिससे ग्रामीणों में शोक की लहर है. स्वजन ने शाम को नानामऊ घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. नसिरापुर गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश कटियार पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी थे.
भाई राकेश कटियार ने बताया कि चुनाव के बाद से राजेश को बुखार आ रहा था. जिसका वो बिल्हौर में उपचार करा रहे थे. मंगलवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उनको सीएचसी ले जाया गया था. जहां कोरोना की जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

इसे भी पढ़े- कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

प्राथमिक उपचार के बाद उनको निजी वाहन से कानपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. भाई ने हार्टअटैक से राजेश की मौत होने की आशंका व्यक्त की है. शाम को स्वजन ने नानामऊ घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं इस मामले पर बात करने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद भूषण ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. नसिरापुर गांव में टीम भेजकर लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.