कानपुर: शहर के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र (Thana Bidhanu Area) के मझावन रोड पर स्थित साईं मंदिर के पास एक युवक का लहूलुहान स्थिति में शव पड़ा मिलने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं, पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मेहरबान सिंह पुरवा निवासी मनोज (40) गाड़ी चलाने का काम करते थे. वह गुरुवार को शादी की एक बुकिंग यशोदा नगर से लेकर बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत मझावन मार्ग पर स्तिथ अखिल रिसॉर्ट में गया था. इसके बाद शुक्रवार की सुबह मझावन मार्ग पर स्थित साईं मंदिर के पास रोड के किनारे मनोज का रक्त रंजित अवस्था में शव पाया गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने शव की पहचान कर हत्या की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम-सा मच गया. मनोज की पत्नी अंजू, मां कृष्णा देवी व पिता जिलेदार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
बिधनू थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (Yogesh Kumar Singh) ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बांदा में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, ससुराल के लोगों ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला