कानपुर: नगर निगम प्रवर्तन दल ने सोमवार को चौहान ढाबा और भौंती पर अवैध प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान निगम के दस्ते ने एक लोडर से 2000 किलो अवैध प्लास्टिक बरामद की. इसके बाद लोडर मालिक से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
थर्माकोल की प्लेट लेकर जा रहा था
दस्ते के अधिकारी ने बताया कि एक लोडर में अवैध प्लास्टिक पकड़ी गई, जो प्रतिबंधित थर्माकोल की प्लेटों की 50 बोरियां 'बाबा आनंदेश्वर प्लास्टिक यूनिट नंबर 2, रनिया' से गोवर्धन ट्रेडर्स के यशोदा नगर के ब्लॉक स्थित गोदाम ले जा रहा था.
वसूला जुर्माना और जब्त की प्लास्टिक
प्रवर्तन दल के अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई कुल प्रतिबंधित प्लेटों का वजन 200 किलो है. लोडर मालिक से 25 हजार रुपये जुर्माना लिया गया और जब्त की गई प्लेटों को सरिया से छेद करने के बाद नगर निगम में जमा करा दिया है. यहां से इसको भाउपुर कूड़ा डंप भेजा जाएगा. अभियान में सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, विकास दिक्षित, हवलदार धनंजय, भूपिंदर, राजस्व निरीक्षक नितेश कुमार मौजूद रहे.