लखनऊ : यूपी में चल रही पश्चिमी हवाओं के कारण एक दिसंबर से कोहरा और ज्यादा घना होने का अनुमान है. इसी के साथ ठिठुरन वाली सर्दी भी शुरू हो जाएगी. नवंबर के दूसरे सप्ताह से कोहरा लोगों को परेशान करने लगा है. इसका ज्यादा असर यातायात पर पड़ रहा है. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. कोहरे के कारण हादसे भी होने लगे हैं. वहीं हवाई उड़ानें भी प्रभावित होने लगी हैं. आज भी मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
कुछ दिन होगी भीषण ठंडक : बीबीएयू के मौसम विभाग के प्रोफेसर नवीन अरोडा के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम में बदलाव देरी से आ रहा है. इसी के कारण बारिश, ठंडक और गर्मी अपने तय समयानुसार से देरी से हो रहीं हैं. इस बार सर्दियों में कुछ दिन भीषण ठंडक रहने की संभावना है. इससे लोगों को परेशान रहना पड़ सकता है.
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी : मौसम विभाग की ओर से आज गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा रह सकता है.
लखनऊ में ऐसा रहेगा मौसम : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कही कही धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में भी धूप खिली लेकिन धूप ज्यादा चटक न होने के कारण अधिकतम तापमान 25..5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय कोहरा व धुंध छाया रहेगा. आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मुजफ्फरनगर रहा सबसे ज्यादा ठंडा : मुजफ्फरनगर जिला गुरुवार को सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. ऐसे में यह जिला सबसे अधिक गर्म रहा. इसी कड़ी में मेरठ में 10 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में 10.5, कानपुर शहर में 10.8, बाराबंकी में 11.5, सुल्तानपुर में 11.3, शाहजहांपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
अधिकतम व न्यूनतम तापमान में नहीं होगा खास बदलाव : मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा आने वाले 2 दिनो तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
न्यूनतम तापमान में आ रही गिरावट : दिन अभी ज्यादा ठंड नहीं हो रही है. धूप निकल रहा है. हालांकि सूबे में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. अधिकतर शहरों में यह 10 से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. आगामी दिनों में इसमें और गिरावट आने की संभावना है. वहीं दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण का असर भी यूपी में दिखने लगा है. मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा में धुधं छाया रहता है.
यह भी पढ़ें : खराब मौसम का असर; मुम्बई से दिल्ली जाने वाला विमान पहुंचा लखनऊ, लखनऊ एयरपोर्ट पर कई विमान घंटों विलंबित