ETV Bharat / state

चंदौली में 50 लाख की चांदी की ज्वैलरी के साथ बिहार के 4 आरोपी गिरफ्तार, आयकर टीम कर रही पूछताछ - ILLEGAL JEWELLERY GRP ACTION

DDU JUNCTION ILLEGAL JEWELLERY : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने सभी को पकड़ा. नहीं दिखा पाए कोई कागजात.

आयकर विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
आयकर विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 7:56 AM IST

चंदौली : जिले में पीडीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय) जीआरपी ने चार संदिग्धों के पास से 50 लाख की चांदी की ज्वैलरी बरामद की. पुलिस ने डीडीयू जंक्शन से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जेवरातों के बारे में पूछने पर वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए. जीआरपी ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी. टीम जांच कर रही है.

दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित डीडीयू जंक्शन ज्वैलरी से लेकर शराब, कैश व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी का जोन बन गया है. गुरुवार को जीआरपी की टीम प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर गश्त कर रही थी. इस दौरान 4 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. सुरक्षाबलों ने उन्हें रोककर उनके पास पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें 48 किलो से ज्यादा के चांदी के जेवरात मिले. इनकी कीमत लगभग 50 लाख है.

जीआरपी ने चारों से इतनी अधिक मात्रा में चांदी के आभूषण ले जाने के संबंध में कागजात मांगे, लेकिन वे दिखा नहीं सके. इस पर आयकर विभाग को सूचना दी गई. आयकर विभाग की टीम चारों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. वहीं बरामद चांदी को अपने कब्जे में ले लिया. हिरासत में लिए चारों की पहचान बिहार के बक्सर निवासी हयात खान, विकास कुमार सोनी, गोल्डेन वर्मा और सरोज कुमार के रूप में हुई.

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया रूटीन चेकिंग अभियान के दौरान 4 संदिग्ध के पास से 48 किलो से ज्यादा चांदी की ज्वैलरी बरामद हुई है. सभी को हिरासत में भी लेकर आयकर विभाग को सौंप दिया गया. टीम उनसे जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : फिल्म पुष्पा जैसा शराब तस्करी प्लान फेल, पुलिस ने पकड़ ली 20 लाख की शराब, बिहार जा रही थी

चंदौली : जिले में पीडीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय) जीआरपी ने चार संदिग्धों के पास से 50 लाख की चांदी की ज्वैलरी बरामद की. पुलिस ने डीडीयू जंक्शन से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जेवरातों के बारे में पूछने पर वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए. जीआरपी ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी. टीम जांच कर रही है.

दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित डीडीयू जंक्शन ज्वैलरी से लेकर शराब, कैश व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी का जोन बन गया है. गुरुवार को जीआरपी की टीम प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर गश्त कर रही थी. इस दौरान 4 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. सुरक्षाबलों ने उन्हें रोककर उनके पास पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें 48 किलो से ज्यादा के चांदी के जेवरात मिले. इनकी कीमत लगभग 50 लाख है.

जीआरपी ने चारों से इतनी अधिक मात्रा में चांदी के आभूषण ले जाने के संबंध में कागजात मांगे, लेकिन वे दिखा नहीं सके. इस पर आयकर विभाग को सूचना दी गई. आयकर विभाग की टीम चारों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. वहीं बरामद चांदी को अपने कब्जे में ले लिया. हिरासत में लिए चारों की पहचान बिहार के बक्सर निवासी हयात खान, विकास कुमार सोनी, गोल्डेन वर्मा और सरोज कुमार के रूप में हुई.

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया रूटीन चेकिंग अभियान के दौरान 4 संदिग्ध के पास से 48 किलो से ज्यादा चांदी की ज्वैलरी बरामद हुई है. सभी को हिरासत में भी लेकर आयकर विभाग को सौंप दिया गया. टीम उनसे जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : फिल्म पुष्पा जैसा शराब तस्करी प्लान फेल, पुलिस ने पकड़ ली 20 लाख की शराब, बिहार जा रही थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.