ETV Bharat / state

कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्रा से किया रेप, पत्नी ने बुलाई पुलिस तो खुद को कमरे में किया बंद - RAPE IN ALIGARH

Rape in Aligarh : हिरासत में आरोपी. लोग बोले- कोचिंग संचालक को बचा रही पुलिस.

कोचिंग में छात्रा से दुष्कर्म.
कोचिंग में छात्रा से दुष्कर्म. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 7:37 AM IST

अलीगढ़ : क्वार्सी थाना क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग सेंटर की 17 साल की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. छात्रा के साथ हुई शर्मनाक हरकत की सूचना खुद कोचिंग संचालक की पत्नी ने पुलिस को दी. वहीं घटना की जानकारी होने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया. आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. लोगों का आरोप है कि पुलिस कोचिंग संचालक को बचाने के प्रयास में जुटी है. हालांकि पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया है.

क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके में एक कोचिंग सेंटर है. आरोप है कि यहां कोचिंग संचालक ने छात्रा से रेप किया. वह कई दिनों से छात्रा का यौन शोषण कर रहा था. इसकी सूचना कोचिंग में ही पढ़ने वाली छात्रा की सहेली ने अपनी मां को दी. इसके बाद गुरुवार को कोचिंग सेंटर पर बड़ी संख्या में अभिभावक व स्थानीय लोग पहुंच गए. वे हंगामा करने लगे. कोचिंग संचालक ने खुद कमरे में कैद कर लिया.

मौके पर पहुंची कोचिंग संचालक की पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों का आरोप था कि पुलिस कोचिंग संचालक को बचाने के प्रयास कर रही है.

किसान नेता संजय चौहान ने कहा कि यह घटना बेहद चिंताजनक है. स्थानीय महिला ने बताया कि कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ घिनौनी हरकत की गई. छात्रा को डरा धमका कर कई महीने से शोषण किया जा रहा था. उनकी बेटी ने उन्हें फोन करके कोचिंग संचालक की करतूतों के बारे में बताया. इसके बाद मामला संचालक की पत्नी तक पहुंच गया.

इस पर उन्होंने खुद पुलिस को सूचना दी. वहीं क्वार्सी थाना प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्कूल से लौटते वक्त नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म; विरोध करने पर पीटा

यह भी पढ़ें : छात्रा से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए मारपीट करने वाला दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष की सजा, 40 हजार रुपये जुर्माना - Rape accused 10 years imprisonment

अलीगढ़ : क्वार्सी थाना क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग सेंटर की 17 साल की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. छात्रा के साथ हुई शर्मनाक हरकत की सूचना खुद कोचिंग संचालक की पत्नी ने पुलिस को दी. वहीं घटना की जानकारी होने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया. आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. लोगों का आरोप है कि पुलिस कोचिंग संचालक को बचाने के प्रयास में जुटी है. हालांकि पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया है.

क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके में एक कोचिंग सेंटर है. आरोप है कि यहां कोचिंग संचालक ने छात्रा से रेप किया. वह कई दिनों से छात्रा का यौन शोषण कर रहा था. इसकी सूचना कोचिंग में ही पढ़ने वाली छात्रा की सहेली ने अपनी मां को दी. इसके बाद गुरुवार को कोचिंग सेंटर पर बड़ी संख्या में अभिभावक व स्थानीय लोग पहुंच गए. वे हंगामा करने लगे. कोचिंग संचालक ने खुद कमरे में कैद कर लिया.

मौके पर पहुंची कोचिंग संचालक की पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों का आरोप था कि पुलिस कोचिंग संचालक को बचाने के प्रयास कर रही है.

किसान नेता संजय चौहान ने कहा कि यह घटना बेहद चिंताजनक है. स्थानीय महिला ने बताया कि कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ घिनौनी हरकत की गई. छात्रा को डरा धमका कर कई महीने से शोषण किया जा रहा था. उनकी बेटी ने उन्हें फोन करके कोचिंग संचालक की करतूतों के बारे में बताया. इसके बाद मामला संचालक की पत्नी तक पहुंच गया.

इस पर उन्होंने खुद पुलिस को सूचना दी. वहीं क्वार्सी थाना प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्कूल से लौटते वक्त नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म; विरोध करने पर पीटा

यह भी पढ़ें : छात्रा से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए मारपीट करने वाला दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष की सजा, 40 हजार रुपये जुर्माना - Rape accused 10 years imprisonment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.