मेरठ : सरधना थाना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार कार पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में चार लोग सवार थे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
सरधना थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. चौधरी चरण सिंह मार्ग पर कपसाड गांव के पास गंग नहर के पास एक तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में कार सवार चार युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को निकाला. इसके बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों की पहचान सरायनगर कोतवाली निवासी नकुल कश्यप और मनप्रीत उर्फ सोनू के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग दुर्घटना की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. बताया जा रहा है कि कार की गति काफी तेज थी. जब कार पलटी तो वह काफी दूर तक घिसटती चली गई थी.
इंस्पेक्टर हरि ओम का कहना है कि कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. दो लोगों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में सड़क हादसा: दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, सेना के जवान समेत दो की मौत - Two died in Meerut Road Accident