कानपुर: जिले में शोहदे के आतंक से तंग आकर एक मां अपने दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. सूचना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला और एक बच्चे को पड़ोसियों की मदद से बचा लिया गया, जबकि एक बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई.
- पूरा मामला कानपूर के बिठूर थाना क्षेत्र का है.
- यहां छेड़खानी से तंग आकर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कूएं में कूद गई.
- ग्रामीणों ने आनन-फानन में महिला व एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृत अवस्था में दूसरे बच्चे को निकाला.
- पीड़ित महिला का पति भी कैंसर की बीमारी से परेशान होकर कुएं में कूदकर जान दे दी थी.
- पुलिस ने घटना की वजह प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी व छेड़खानी बताई है.
ये भी पढ़ें- मेरठ हिंसा मामला: पुलिस पर फायरिंग मामले में तीन आरोपियों की हुई शिनाख्त
एक महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. महिला आर्थिक तंगी से परेशान थी. एक दिन पहले किसी युवक ने महिला से छेड़छाड़ की कोशिश करने की बात सामने आ रही है. महिला से बातचीत की गई है. तहरीर के आधर पर कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल कुमार, एसपी वेस्ट