कानपुर: जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के पसेमा गांव में शनिवार सुबह हत्या का मामला सामने आया है. गांव में बदमाशों ने बीती रात एक बुजुर्ग की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. सुबह ग्रामीणों ने घर में बुजुर्ग का शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी. बुजुर्ग की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक बुजुर्ग अविवाहित था और घर में अकेले ही रहता था. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, पसेमा गांव निवासी 75 वर्षीय महादेव सविता अविवाहित थे. वह बकरा पालन करके जीवन-यापन करते थे. शुक्रवार रात जब वह घर में अकेले सो रहे थे, तो देर रात दरवाजा खोलकर भीतर घुसे बदमाशों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले. शनिवार की सुबह घर के खुले दरवाजे और आंगन में चारपाई पर शव पड़ा देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. सूचना पर पतारा क्षेत्र के गांव ककरैया निवासी वृद्ध बहन शकुंतला और थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि महादेव ने शुक्रवार को 18 हजार रुपये के बकरे बेचे थे. शनिवार को वह रक्षाबंधन पर बहन की ससुराल जाने वाला था. माना जा रहा है रुपयों के लालच में महादेव की हत्या की गई है, लेकिन मृतक की जेब से 20,000 रुपये भी बरामद हुए हैं और घर का सारा सामान भी सुरक्षित है, जो संदेह बढ़ाता है. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ और इंस्पेक्टर साढ़ ने मामले की गहराई से छानबीन शुरू की है. एसपी ग्रामीण ने बताया वारदात से जुड़े सभी पक्षों को देखा जा रहा है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.