ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के मन में पिता के लिए सम्मान नहीं : मंत्री स्वाति सिंह - कानपुर लेटेस्ट न्यूज

राज्यमंत्री स्वाति सिंह बुधवार को कानपुर में आयोजित मिशन शक्ति संगम कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक कमेंट का जबाव दिया. कहा- अखिलेश यादव के मन में पिता के लिए सम्मान नहीं है तो किसी पार्टी या किसी दल का क्या सम्मान करेंगे.

अखिलेश यादव के मन में पिता के लिए सम्मान नहीं : मंत्री स्वाति सिंह
अखिलेश यादव के मन में पिता के लिए सम्मान नहीं : मंत्री स्वाति सिंह
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 10:58 PM IST

कानपुर/कन्नौज : राज्यमंत्री स्वाति सिंह बुधवार को मिशन शक्ति संगम कार्यक्रम में कानपुर पहुंची. इस दौरान राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बीजेपी की जन यात्रा पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से किए गए तंज का जबाव दिया. उन्होंने कहा- अखिलेश यादव के मन में पिता के लिए सम्मान नहीं है तो किसी पार्टी या किसी दल का क्या सम्मान होगा. बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भाजपा की जो जन यात्रा निकल रही है, उसमें चाउमिन जैसे पोस्टर लगे हैं.

बता दें, मिशन शक्ति संगम अभिनन्दन समारोह में महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने शिरकत की. इस दौरान बिठूर के नाना राव स्मारक पेशवा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल व कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वाति सिंह के साथ कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय व क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा, महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी मौजूद रहे.

राज्यमंत्री स्वाति सिंह का बयान

इस दौरान राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि बीते चार माह से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया है. साथ ही राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने छात्राओं को स्वयं के अधिकार व बचाव के तरीके बताए. कहा- हर समस्या के लिए 112 नंबर मिलाएं. अन्य लोगों को भी किसी भी तरह की समस्या होने पर 112 नंबर मिलाने के लिए प्रेरित करें.

इसके बाद राज्यमंत्री स्वाति सिंह कन्नौज के जलालाबाद ब्लॉक स्थित बीडी इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंची. यहां कार्यक्रम में संबोधित करते समय उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा- जो लोग कहते थे भगवान राम का अस्तित्व नहीं है. चुनाव आते ही वही लोग कभी अयोध्या मंदिर में जाते हैं, तो कभी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर जाते हैं. भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले लोगों को जबाव मिला और अयोध्या में राम मंदिर भी बना रहा है.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में कुछ लोग राजनीति करते हुए देश के टुकड़े करने की बात करते हैं. 2022 चुनाव में देश के टुकड़े करने वालों को सबक सिखाना है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का निर्णय लिया है. सपा के एक एमपी ने कहा कि इस निर्णय से लड़कियों में आवारगी बढ़ जाएगी. जब उन्होंने सोशल मीडिया पर जबाव दिया तो उनको गालियां लिखकर दी गई.

प्रधानमंत्री पीएम आवास की चाबी देते हैं तो कहते हैं, इस देश का कोई गरीब ऐसा नहीं रहेगा जिसके सिर पर पक्की छत न हो. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. कहा- भारतीय जनता पार्टी के हमारे एक-एक कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में प्रवासियों को खाना खिलाने व चप्पल पहनाने का काम किया है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने कई योजना के माध्यम से गरीबों के घरों तक अन्न पहुंचाने का काम किया है. विपक्ष के लोग जेब में हाथ डालकर दिखाते थे कि उनकी जेब फटी है. जब जेब फटी है तो जहाज से क्यों चलते हो.

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने पर मायावती की प्रतिक्रया

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रया दी है. उन्होंने भाजपा के महिला सशक्तिकरण को दिखावटी करार दिया. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है. लेकिन अभी भी वो तमाम अधिकारों से वंचित हैं. कहा- यह हाल तब है जब बाबा साहेब ने उन्हें कानूनी अधिकार दिया है. अपने बयानों में कांग्रेस को लपेटते हुए कहा- कांग्रेस व भाजपा सभी दलों की महिला सशक्तिकरण को लेकर धारणा लगभग एक जैसी ही है. इनका रवैया दिखावटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर/कन्नौज : राज्यमंत्री स्वाति सिंह बुधवार को मिशन शक्ति संगम कार्यक्रम में कानपुर पहुंची. इस दौरान राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बीजेपी की जन यात्रा पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से किए गए तंज का जबाव दिया. उन्होंने कहा- अखिलेश यादव के मन में पिता के लिए सम्मान नहीं है तो किसी पार्टी या किसी दल का क्या सम्मान होगा. बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भाजपा की जो जन यात्रा निकल रही है, उसमें चाउमिन जैसे पोस्टर लगे हैं.

बता दें, मिशन शक्ति संगम अभिनन्दन समारोह में महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने शिरकत की. इस दौरान बिठूर के नाना राव स्मारक पेशवा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल व कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वाति सिंह के साथ कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय व क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा, महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी मौजूद रहे.

राज्यमंत्री स्वाति सिंह का बयान

इस दौरान राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि बीते चार माह से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया है. साथ ही राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने छात्राओं को स्वयं के अधिकार व बचाव के तरीके बताए. कहा- हर समस्या के लिए 112 नंबर मिलाएं. अन्य लोगों को भी किसी भी तरह की समस्या होने पर 112 नंबर मिलाने के लिए प्रेरित करें.

इसके बाद राज्यमंत्री स्वाति सिंह कन्नौज के जलालाबाद ब्लॉक स्थित बीडी इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंची. यहां कार्यक्रम में संबोधित करते समय उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा- जो लोग कहते थे भगवान राम का अस्तित्व नहीं है. चुनाव आते ही वही लोग कभी अयोध्या मंदिर में जाते हैं, तो कभी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर जाते हैं. भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले लोगों को जबाव मिला और अयोध्या में राम मंदिर भी बना रहा है.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में कुछ लोग राजनीति करते हुए देश के टुकड़े करने की बात करते हैं. 2022 चुनाव में देश के टुकड़े करने वालों को सबक सिखाना है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का निर्णय लिया है. सपा के एक एमपी ने कहा कि इस निर्णय से लड़कियों में आवारगी बढ़ जाएगी. जब उन्होंने सोशल मीडिया पर जबाव दिया तो उनको गालियां लिखकर दी गई.

प्रधानमंत्री पीएम आवास की चाबी देते हैं तो कहते हैं, इस देश का कोई गरीब ऐसा नहीं रहेगा जिसके सिर पर पक्की छत न हो. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. कहा- भारतीय जनता पार्टी के हमारे एक-एक कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में प्रवासियों को खाना खिलाने व चप्पल पहनाने का काम किया है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने कई योजना के माध्यम से गरीबों के घरों तक अन्न पहुंचाने का काम किया है. विपक्ष के लोग जेब में हाथ डालकर दिखाते थे कि उनकी जेब फटी है. जब जेब फटी है तो जहाज से क्यों चलते हो.

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने पर मायावती की प्रतिक्रया

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रया दी है. उन्होंने भाजपा के महिला सशक्तिकरण को दिखावटी करार दिया. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है. लेकिन अभी भी वो तमाम अधिकारों से वंचित हैं. कहा- यह हाल तब है जब बाबा साहेब ने उन्हें कानूनी अधिकार दिया है. अपने बयानों में कांग्रेस को लपेटते हुए कहा- कांग्रेस व भाजपा सभी दलों की महिला सशक्तिकरण को लेकर धारणा लगभग एक जैसी ही है. इनका रवैया दिखावटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 22, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.