कानपुर: कोरोना संक्रमण का फैलाव लगभग देश के सभी राज्यों में है. उत्तर प्रदेश भी कोरोना का गढ़ बन चुका है. वहीं प्रदेश के कानपुर महानगर में इसका संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन-2 घोषित कर दिया गया है. ऐसे में जरूरतमंद लोगों तक खाना, राहत सामाग्री पहुंचाने का काम अनवरत जारी है.
शिक्षा मंत्री ने लिया सामुदायिक किचन का जायजा
कानपुर वासियों ने सभी भूखे और निराश्रित परिवारों को खाना और राहत सामाग्री पहुंचाने का प्रण लिया है. यही वजह है कि सैकड़ों की संख्या में रसोईयां जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाने के लिए चल रही हैं. शनिवार को इन्हीं सामुदायिक किचन का जायजा लेने उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च मंत्री नीलिमा कटिहार पहुंची. उन्होंने एक रसोई पर पुड़ियां बनाई और भोजन वितरण भी किया. इतना ही नहीं उन्होंने इंसानों के अलावा आवारा जानवरों को भी भोजन कराया.
कानपुर महानगर में चल रहीं सैकड़ों रसोइयां
लॉकडाउन में कोरोना फाइटर्स महामारी से लड़ रहे हैं. वहीं जरूरतमंदों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. शहर भर में प्राइवेट और सरकारी रसोईयां रोजाना सैकड़ों लोगों को भोजन वितरण कर पुण्य कमा रही हैं. इसी कड़ी में नवाबगंज स्थित एक रसोई का जायजा लेने उच्च शिक्षा मंत्री निलिमा कटियार पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पूड़ियां तली और भोजन के पैकेट तैयार किए.