कानपुर: कुछ दिनों पहले सूबे की राजधानी लखनऊ में जो ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हुई है, उसमें उप्र के अंदर 33 लाख 52 हजार 553 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इस निवेश से प्रदेश में 94 लाख लोगों को आने वाले समय में नौकरियां मिल सकेंगी. रविवार को शहर आए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यह जानकारी दी. वह विकास भवन में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हुए निवेश विषय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सूबे में कानपुर को अब औद्योगिक हब के रूप में विकसित करना है। यह निर्देश सीएम ने हमें दिए हैं और यहां का प्रभारी मंत्री बनाया है. कानपुर से जुड़े आंकड़ों को लेकर बताया कि कानपुर में 622 निवेश संबंधी प्रस्ताव प्राप्त हुए और कुल 82963 करोड़ रुपये का निवेश आया है. औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा, कि अब वह समय आ गया है जब इस निवेश को धरातल पर क्रियान्वित करके दिखाएंगे. शहर में चकेरी एयरपोर्ट के नवनिर्मिट टर्मिनल के काम को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा, कि अब अगर और देरी हुई तो संबंधित कार्यदायी संस्था के जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ एफआईआर कराएंगे. वार्ता के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, निवर्तमान महापौर प्रमिला पांडेय, डीएम विशाख जी, विनोद गुप्ता, शिवांग मिश्रा आदि मौजूद रहे.
चाचा को सद्बबुद्धि दें भगवान, अखिलेश ने तो पिता से छीनी गद्दी
अखिलेश यादव व शिवपाल यादव के सदन में एक साथ बैठने को लेकर हुए सवाल पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि चाचा को तो सद्बुद्धि मिले, भगवान से यही प्रार्थना है. बोले, 2012 में सपा को जनता ने चुना था, तो जनता स्व.मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती थी मगर, उन्होंने अपने पुत्र अखिलेश यादव को गद्दी सौंप दी. उसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पिता से गद्दी छीन ली और खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. चाचा को कई बार सार्वजनिक सभा में मंच से धक्का दिया इसलिए मैं तो यही कहूंगा, कि भगवान चाचा को सद्बुद्धि दें. उन्होंने बातों-बातों में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कांग्रेस को राहुल गांधी ने डुबोया और अखिलेश यादव ने सपा को.
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शहर में कई नामचीन उद्यमियों से उनके आवास पर मुलाकात की. स्टील कारोबारी योगेश अग्रवाल से कहा कि घबराए नहीं सरकार हर कदम पर अब उद्यमियों के साथ है. वहीं, सर्किट हाउस में उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करें.