कानपुर: शहर में कपड़े के कारखानें में भीषण आग लग गई. पूरे कारखाने में आग फैलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. घटना जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत O ब्लाक की है.
जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया. जूही थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही हैं. करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है. आग इतनी भयंकर है कि आस पड़ोस के घरों में भी लपटें पहुंच रही हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आस पड़ोस में आग न पहुंचे, जिसके लिए प्रयासरत है. साथ ही आधा दर्जन गाड़ियां फायर ब्रिगेड की आग बुझाने का प्रयास कर रही है. वहीं, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर जूही थाना अध्यक्ष के साथ साथ अन्य आला अधिकारी भी मौजूद हैं.