ETV Bharat / state

कानपुर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है.

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत.

कानपुर: जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र में हमराज कॉम्प्लेक्स के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद चालक ट्रक को मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की शिनाख्त हरपाल कश्यप (45 वर्ष) उन्नाव जिले के रूप में हुई है. हरपाल कैटरिंग का काम करता था और किसी विशेष कार्य के लिए अपने बेटे के साथ कानपुर आया था. यहां हमराज कॉम्प्लेक्स के पास से जब वह गुजर रहा था, तभी ट्रक ने पीछे से उसके बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में हरपाल कश्यक की मौत हो गई.

वहीं हादसे के बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है.

फिलहाल इस पूरी घटना में पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. घनी आबादी में माल से भरे हुए ट्रक को आखिरकार एंट्री किसने दी, जबकि नियम के मुताबिक सिटी के अंदर लोडिंग और अनलोडिंग करने के लिए एक समय निर्धारित है. उस समय के मुताबिक ही इन वाहनों को लोडिंग और अंडलोडिंग के लिए अनुमति दी जाती है.

कानपुर: जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र में हमराज कॉम्प्लेक्स के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद चालक ट्रक को मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की शिनाख्त हरपाल कश्यप (45 वर्ष) उन्नाव जिले के रूप में हुई है. हरपाल कैटरिंग का काम करता था और किसी विशेष कार्य के लिए अपने बेटे के साथ कानपुर आया था. यहां हमराज कॉम्प्लेक्स के पास से जब वह गुजर रहा था, तभी ट्रक ने पीछे से उसके बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में हरपाल कश्यक की मौत हो गई.

वहीं हादसे के बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है.

फिलहाल इस पूरी घटना में पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. घनी आबादी में माल से भरे हुए ट्रक को आखिरकार एंट्री किसने दी, जबकि नियम के मुताबिक सिटी के अंदर लोडिंग और अनलोडिंग करने के लिए एक समय निर्धारित है. उस समय के मुताबिक ही इन वाहनों को लोडिंग और अंडलोडिंग के लिए अनुमति दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.