ETV Bharat / state

कानपुरः केस्को विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचे एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों और गांव के लोगो ने मृत युवक के मौत की खबर पर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे केस्को एसडीओ ने परिजनों को शांत कराया.

मामले की जानकारी देते सीओ.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:15 AM IST

कानपुरः जिले में केस्को विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. युवक लाइन सही करने के बिजली के पोल पर चढ़ा था कि तभी अचानक से बिजली आ गई, जिससे करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर से मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

कानपुर में ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचे युवक की मौके मौत

क्या था पूरा मामला-

  • जिले के सजेती थाना क्षेत्र के मायापुरवा गांव में लाइन मैन विजय के साथ अरविन्द खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचा था.

  • लाइन मैन विजय तो पोल पर नहीं चढ़ा बल्कि उसने अरविन्द को पोल पर चढ़ा दिया, जिस दौरान करंट लगने से अरविन्द की मौत हो घई.
  • मृतक के परिजनों और गांव के लोगो ने मौत की खबर पर जमकर हंगामा किया.
  • मौके पर पहुंचे केस्को एसडीओ ने परिजनों को मुआवजे के तौर पर दो लाख देकर शांत कराया
    .

युवक खम्भे पर चढ़ा, जिस दौरान लाइट आ गई और युवक की मौत हो गई. मामले की जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जायेगी.
सुधीर कुमार, एसडीओ

अरविन्द बिजली मिस्त्री के साथ सविंदा पर काम करता था. दोनों ट्रांसफार्मर के पास बिजली सही करने गये थे. उसी समय सट डाउन हो गया, जिससे बिजली आ गई और अरविन्द की मौत हो गई.
-शैलेन्द्र सिंह, सीओ

कानपुरः जिले में केस्को विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. युवक लाइन सही करने के बिजली के पोल पर चढ़ा था कि तभी अचानक से बिजली आ गई, जिससे करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर से मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

कानपुर में ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचे युवक की मौके मौत

क्या था पूरा मामला-

  • जिले के सजेती थाना क्षेत्र के मायापुरवा गांव में लाइन मैन विजय के साथ अरविन्द खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचा था.

  • लाइन मैन विजय तो पोल पर नहीं चढ़ा बल्कि उसने अरविन्द को पोल पर चढ़ा दिया, जिस दौरान करंट लगने से अरविन्द की मौत हो घई.
  • मृतक के परिजनों और गांव के लोगो ने मौत की खबर पर जमकर हंगामा किया.
  • मौके पर पहुंचे केस्को एसडीओ ने परिजनों को मुआवजे के तौर पर दो लाख देकर शांत कराया
    .

युवक खम्भे पर चढ़ा, जिस दौरान लाइट आ गई और युवक की मौत हो गई. मामले की जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जायेगी.
सुधीर कुमार, एसडीओ

अरविन्द बिजली मिस्त्री के साथ सविंदा पर काम करता था. दोनों ट्रांसफार्मर के पास बिजली सही करने गये थे. उसी समय सट डाउन हो गया, जिससे बिजली आ गई और अरविन्द की मौत हो गई.
-शैलेन्द्र सिंह, सीओ

Intro:कानपुर :- केस्को विभाग की लापरवाही के चलते युवक की खंभे में चिपक कर मौत , परिजन ने काटा हंगामा।

केस्को विभाग की लापरवाही के चलते अरविन्द नामक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा |  बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन सही करने के दौरान अचानक से बिजली आ गयी जिसकी वजह से अरविन्द की चिपककर मौत हो गयी | मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुवावजा दिलाने की बात कहकर परिजनों को शांत कराया | 





Body:सजेती थाना क्षेत्र के मायापुरवा गांव में किसी कारण से बिजली नहीं आ रही थी | लाइन मैन विजय के साथ अरविन्द खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचा था | लाइन मैन विजय तो ऊपर नहीं चढ़ा बल्कि उसने अरविन्द को चढ़ा दिया | अरविन्द बिजली के तार को सही कर रहा था उसी दौरान लाइट  जिसकी चपेट में आकर वो नीचे गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी | अरविन्द के परिजनों व गांव में जब खबर पहुंची तो हर कोई मौके पर जमा होकर हंगामा काटने लगे | मौत और हंगामे की सुचना पर केस्को के एसडीओ सुधीर कुमार पहुंचे और परिजनों को मुवावजे के तौर पर दो लाख की चेक दी | 





Conclusion:वंही इस घटना में एसडीओ सुधीर का कहना है कि अरविन्द खम्भे पर नहीं चढ़ा था जब लाइट आयी थी तब नीचे अर्थिंग आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी | एसडीओ का कहना है कि इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसपर कार्यवाही की जायेगी | हंगामे की सुचना पर स्थानीय थाने की पुलिस समेत डिप्टी एसपी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया | डिप्टी एसपी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि अरविन्द बिजली मिस्त्री के साथ सविंदा पर काम करता था | दोनों ट्रांसफार्मर के पास बिजली सही करने गये थे उसी समय सट डाउन हो गया जिससे बिजली आ गयी और अरविन्द की चपेट में आकर मौत हो गयी | 


बाईट - राम सागर  

                     मृतक के पिता 

बाईट - सुधीर कुमार 

                 एसडीओ  

बाईट -शैलेन्द्र सिंह 

                    सीओ 

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.