ETV Bharat / state

दारोगा के बेटे को सिक्योरिटी गार्ड ने धरा, ATM हैक कर ऐसे करते थे ठगी

यूपी के कानपुर में एटीएम हैक कर रुपये निकालते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया. ये युवक एटीएम हैक कर ठगी को अंजाम देते थे. जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक एक दारोगा का बेटा है.

पुलिस के घर चोर.
पुलिस के घर चोर.
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 5:52 AM IST

कानपुर: जिले में एटीएम हैक कर रुपये निकालने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को फ्रॉड करने वाले एक युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने रंगेहाथ धर दबोचा, जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया. पकड़े गए युवक को बर्रा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पता चला कि पकड़ा गया आरोपी युवक दारोगा का बेटा है. शातिरों ने पुलिस को बताया कि एटीएम से कैश निकालते समय वह मशीन के कैश शटर को पकड़कर रखते थे, जिससे कैश तो निकल आता था, लेकिन शटर से छेड़छाड़ के चलते ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो जाता था. फिलहाल पुलिस ने बैंक प्रबंधन को तहरीर देने के लिए सूचना दी है.

ATM हैकर गिरफ्तार


हरमीत सिंह बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि यादव मार्केट चौराहा के पास एसबीआई का एटीएम है. इसमें दो युवक रुपये निकालने आए थे. एक अंदर एटीएम को हैक करके रुपये निकाल रहा था, जबकि दूसरा बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. इतने में ही एटीएम का गार्ड पहुंच गया और पूछताछ करने पर बाहर खड़ा युवक भाग निकला, जबकि अंदर एटीएम को हैक करके रुपये निकाल रहे युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने लोगों की मदद से पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम घाटमपुर बरनाव निवासी उदित विक्रम प्रताप सिंह बताया है. बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पिता गोकुल सिंह यूपी पुलिस में दारोगा हैं. उनके पिता को भी मामले की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही बैंक प्रबंधन को भी पूरे मामले की जानकारी देते हुए तहरीर मांगी गई है. तहरीर मिलते ही एटीएम हैकर उदित विक्रम प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पूछताछ के दौरान शातिर ने पुलिस को बताया कि ATM से कैश निकालते समय वह मशीन के कैश शटर को पकड़कर रखते थे. इससे कैश तो निकल आता था, लेकिन शटर से छेड़छाड़ के चलते ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो जाता था. उसके बाद बैंक के टोल फ्री नंबर पर बात करके शिकायत दर्ज करते थे कि बैंक खाते से पैसा कट गया है, लेकिन ATM से पैसा नहीं निकला. इसी तरह बैंकों से शिकायत के बाद भी बैंक से पैसा रिफंड कर दिया जाता था. पकड़े गए हैकर के पास से एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. इसमें से कुछ एटीएम दूसरे व्यक्ति के नाम पर भी हैं. पुलिस का मानना है कि शातिर ठग दूसरे के एटीएम का भी इस्तेमाल ठगी में कर रहे थे. वहीं पुलिस ने आरोपी उदित के साथी को दबोचने के लिए एक टीम को लगा दिया है.

पढ़ें- रजिस्ट्रार ऑफिस में चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

कानपुर: जिले में एटीएम हैक कर रुपये निकालने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को फ्रॉड करने वाले एक युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने रंगेहाथ धर दबोचा, जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया. पकड़े गए युवक को बर्रा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पता चला कि पकड़ा गया आरोपी युवक दारोगा का बेटा है. शातिरों ने पुलिस को बताया कि एटीएम से कैश निकालते समय वह मशीन के कैश शटर को पकड़कर रखते थे, जिससे कैश तो निकल आता था, लेकिन शटर से छेड़छाड़ के चलते ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो जाता था. फिलहाल पुलिस ने बैंक प्रबंधन को तहरीर देने के लिए सूचना दी है.

ATM हैकर गिरफ्तार


हरमीत सिंह बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि यादव मार्केट चौराहा के पास एसबीआई का एटीएम है. इसमें दो युवक रुपये निकालने आए थे. एक अंदर एटीएम को हैक करके रुपये निकाल रहा था, जबकि दूसरा बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. इतने में ही एटीएम का गार्ड पहुंच गया और पूछताछ करने पर बाहर खड़ा युवक भाग निकला, जबकि अंदर एटीएम को हैक करके रुपये निकाल रहे युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने लोगों की मदद से पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम घाटमपुर बरनाव निवासी उदित विक्रम प्रताप सिंह बताया है. बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पिता गोकुल सिंह यूपी पुलिस में दारोगा हैं. उनके पिता को भी मामले की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही बैंक प्रबंधन को भी पूरे मामले की जानकारी देते हुए तहरीर मांगी गई है. तहरीर मिलते ही एटीएम हैकर उदित विक्रम प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पूछताछ के दौरान शातिर ने पुलिस को बताया कि ATM से कैश निकालते समय वह मशीन के कैश शटर को पकड़कर रखते थे. इससे कैश तो निकल आता था, लेकिन शटर से छेड़छाड़ के चलते ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो जाता था. उसके बाद बैंक के टोल फ्री नंबर पर बात करके शिकायत दर्ज करते थे कि बैंक खाते से पैसा कट गया है, लेकिन ATM से पैसा नहीं निकला. इसी तरह बैंकों से शिकायत के बाद भी बैंक से पैसा रिफंड कर दिया जाता था. पकड़े गए हैकर के पास से एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. इसमें से कुछ एटीएम दूसरे व्यक्ति के नाम पर भी हैं. पुलिस का मानना है कि शातिर ठग दूसरे के एटीएम का भी इस्तेमाल ठगी में कर रहे थे. वहीं पुलिस ने आरोपी उदित के साथी को दबोचने के लिए एक टीम को लगा दिया है.

पढ़ें- रजिस्ट्रार ऑफिस में चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.