कानपुरः घाटमपुर कोतवाली के जहानाबाद रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम करते वक्त मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सीएचसी घाटमपुर के बाहर रोड पर शव रख जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया.
बताते चलें कि संदीप कुमार घाटमपुर कोतवाली के मिर्जापुर गांव का रहने वाला एक मजदूर है. गुरुवार देर रात जब संदीप जहानाबाद रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था. तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी होने पर साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी. वहीं युवक को गंभीर हालत में सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- घाटमपुर में मोदी चाय विक्रेता की ईंटों से कूचकर हत्या, आंख भी फोड़ी, जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मृतक का शव मूसानगर स्थित सीएचसी के बाहर रोड पर रखकर जाम लगा दिया. जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके चलते स्थानीय लोगों और राहगीरों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर बाधित यातायात को खुलवाया.
एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे, युवक की करंट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवक की मौत के दौरान ग्रामीणों और परिजनों द्वारा एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव से मुआवजे की मांग की गई. जिसको लेकर एसडीएम घाटमपुर ने परिजनों को मामले की जांच कर उचित सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.