ETV Bharat / state

लेखपाल के बच्चों की अपहरण की कोशिश, देखिए सीसीटीवी फुटेज - कानपुर की न्यूज हिंदी में

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में लेखपाल के घर से दिनदहाड़े बच्चों के अपहरण की कोशिश की गई. इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 9:19 PM IST

कानपुर:जिले के आउटर थाना बिधनू थानाक्षेत्र (Bidhanu police station area) के अंतर्गत स्थित कोरिया चौकी की नई बस्ती में रहने वाले लेखपाल आलोक सिंह के बच्चों का दिनदहाड़े 4 अपहरणकर्ताओ ने अपहरण करने की कोशिश की. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिया चौकी स्थित नई बस्ती में रहने वाले लेखपाल आलोक सिंह के बच्चों का कुछ अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करने की कोशिश की. उस दौरान घर पर लेखपाल मौजूद नहीं थे.

घटना का सीसीटीवी फुटेज.

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि पानी पीने के बहाने लेखपाल के घर अपहरणकर्ता घुस गए. इस बीच लेखपाल की पत्नी और बच्चों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. ऐसे में अपहरणकर्ता वहां से भाग निकले. बच्चों को बचाने के चक्कर में लेखपाल की पत्नी को काफी चोटें आईं हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

लेखपाल की पत्नी ने बताया कि अपहरणकर्ता कह रहे थे कि उनके पति ने उनकी किसी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करवा दिया है और वे धमकी दे रहे थे कि वे उनके बच्चों व उनके परिवारजनों को नहीं छोड़ेंगे. लेखपाल ने बताया कि जिस क्षेत्र की अपहरणकर्ता बात कर रहे हैं उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह उन लोगों को जानते तक नहीं हैं.

इस पूरे मामले में बिधनू एसओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपहरणकर्ताओं की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कानपुर चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन से कटकर महिला टीचर की मौत, बेटी बोली- ड्राइवर ने सुन लिया होता तो मां बच जाती

कानपुर:जिले के आउटर थाना बिधनू थानाक्षेत्र (Bidhanu police station area) के अंतर्गत स्थित कोरिया चौकी की नई बस्ती में रहने वाले लेखपाल आलोक सिंह के बच्चों का दिनदहाड़े 4 अपहरणकर्ताओ ने अपहरण करने की कोशिश की. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिया चौकी स्थित नई बस्ती में रहने वाले लेखपाल आलोक सिंह के बच्चों का कुछ अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करने की कोशिश की. उस दौरान घर पर लेखपाल मौजूद नहीं थे.

घटना का सीसीटीवी फुटेज.

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि पानी पीने के बहाने लेखपाल के घर अपहरणकर्ता घुस गए. इस बीच लेखपाल की पत्नी और बच्चों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. ऐसे में अपहरणकर्ता वहां से भाग निकले. बच्चों को बचाने के चक्कर में लेखपाल की पत्नी को काफी चोटें आईं हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

लेखपाल की पत्नी ने बताया कि अपहरणकर्ता कह रहे थे कि उनके पति ने उनकी किसी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करवा दिया है और वे धमकी दे रहे थे कि वे उनके बच्चों व उनके परिवारजनों को नहीं छोड़ेंगे. लेखपाल ने बताया कि जिस क्षेत्र की अपहरणकर्ता बात कर रहे हैं उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह उन लोगों को जानते तक नहीं हैं.

इस पूरे मामले में बिधनू एसओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपहरणकर्ताओं की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कानपुर चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन से कटकर महिला टीचर की मौत, बेटी बोली- ड्राइवर ने सुन लिया होता तो मां बच जाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.