ETV Bharat / state

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी के करीबियों पर कार्रवाई जारी, KDA ने 3 बिल्डिंगें की सील

कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी पुलिस की रिमांड पर है. अब प्रशासन हिंसा के आरोपी और उसके करीबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.

कानपुर हिंसा के बाद KDA ने 3 बिल्डिंगें की सील
कानपुर हिंसा के बाद KDA ने 3 बिल्डिंगें की सील
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 6:01 PM IST

कानपुर : बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी और उसके करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. रविवार को हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर के करीबियों की बिल्डिंगों पर केडीए(Kanpur Development Authority) ने बड़ी कार्रवाई की है. केडीए ने हयात जफर हाशमी के करीबियों की शहर के 3 अलग-अलग स्थानों पर दुकानों को सील कर दिया.

यह कार्रवाई कानपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई. शनिवार को केडीए की टीम ने हयात के रिश्तेदार मो. इश्तियाक की इमारत पर बुलडोजर चलवाया था. चर्चा है कि प्रशासन द्वारा सील की गई दुकानें भी ध्वस्त कराई जाएंगी.

गौरतलब है कि परेड पर हुए बवाल का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी पुलिस की रिमांड पर है. पूछताछ के दौरान हयात जफर ने कई राज उगले हैं. पुलिस के मुताबिक, हयात जफर के शहर में तमाम बिल्डरों से मजबूत रिश्ते थे. हयात जफर ने कई विल्डरों के साथ मिलकर शहर में कई स्थानों पर प्रापर्टी बनाई है. हिंसा का आरोपी जैसे-जैसे राज उगल रहा है, प्रशासन उसी आधार पर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को केडीए ने परेड क्षेत्र में सलीम उर्फ जानी वाकर, प्रेमनगर में एचएस मलिक और वाजिदपुर में हाजी वसी के भवन को सील कर दिया.

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि केडीए की टीम उन भवनों को सील कर रही है, जिनके नक्शे पास नहीं हैं. हालांकि, केडीए के अफसरों ने इस मामले पर किसी तरह की बात नहीं की.

हाजी वसी का नाम पहले भी रहा है चर्चा में : शहर के बिल्डर हाजी वसी का नाम पहले भी चर्चा में रहा है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है, कि अब हाजी वसी द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की गोपनीय ढंग से जांच कराई जा रही है. अगर, कहीं अवैध रूप से इमारतें बनी मिलती हैं, तो उन्हें नियमानुसार गिराया जाएगा.

इसे पढ़ें- जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में अब तक 304 उपद्रवी गिरफ्तार, इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई

कानपुर : बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी और उसके करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. रविवार को हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर के करीबियों की बिल्डिंगों पर केडीए(Kanpur Development Authority) ने बड़ी कार्रवाई की है. केडीए ने हयात जफर हाशमी के करीबियों की शहर के 3 अलग-अलग स्थानों पर दुकानों को सील कर दिया.

यह कार्रवाई कानपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई. शनिवार को केडीए की टीम ने हयात के रिश्तेदार मो. इश्तियाक की इमारत पर बुलडोजर चलवाया था. चर्चा है कि प्रशासन द्वारा सील की गई दुकानें भी ध्वस्त कराई जाएंगी.

गौरतलब है कि परेड पर हुए बवाल का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी पुलिस की रिमांड पर है. पूछताछ के दौरान हयात जफर ने कई राज उगले हैं. पुलिस के मुताबिक, हयात जफर के शहर में तमाम बिल्डरों से मजबूत रिश्ते थे. हयात जफर ने कई विल्डरों के साथ मिलकर शहर में कई स्थानों पर प्रापर्टी बनाई है. हिंसा का आरोपी जैसे-जैसे राज उगल रहा है, प्रशासन उसी आधार पर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को केडीए ने परेड क्षेत्र में सलीम उर्फ जानी वाकर, प्रेमनगर में एचएस मलिक और वाजिदपुर में हाजी वसी के भवन को सील कर दिया.

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि केडीए की टीम उन भवनों को सील कर रही है, जिनके नक्शे पास नहीं हैं. हालांकि, केडीए के अफसरों ने इस मामले पर किसी तरह की बात नहीं की.

हाजी वसी का नाम पहले भी रहा है चर्चा में : शहर के बिल्डर हाजी वसी का नाम पहले भी चर्चा में रहा है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है, कि अब हाजी वसी द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की गोपनीय ढंग से जांच कराई जा रही है. अगर, कहीं अवैध रूप से इमारतें बनी मिलती हैं, तो उन्हें नियमानुसार गिराया जाएगा.

इसे पढ़ें- जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में अब तक 304 उपद्रवी गिरफ्तार, इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.