कानपुर: कानपुर हिंसा मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया है कि कुछ लोगों ने कानपुर में सांप्रदायिक स्थिति को खतरे में डालने की कोशिश की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. मामले में कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में से 4 आरोपी मुख्य आरोपी हैं. इनमें हयात जफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मो.राहिल व मो.सूफियान शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक सभी चार मुख्य आरोपियों को पुलिस आयुक्त की तरफ से गठित क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया है. बवाल के बाद यह सभी आरोपी शहर से बाहर निकल गए थे. जावेद अहमद लखनऊ में ही एशिया वाइस पोस्ट न्यूज नाम से यू-ट्यूब चलाता था. बवाल के दौरान कई ऐसे कई वीडियो पुलिस को मिले हैं, जो सबसे पहले उसके चैनल पर पोस्ट हुए थे. अब पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग करेगी. इस दौरान पुलिस इस साजिश पीछे कारण की तलाश करेगी. इसके साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद छह मोबाइल और दस्तावेजों की फॉंरेंसिक टीम जांच करेगी.
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि जो चार मुख्य आरोपी हैं, वह एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के सदस्य हैं. अब, सभी के पीएफआइ कनेक्शन को खंगाला जाएगा. अगर साक्ष्य मिलते हैं तो सभी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई होगी. आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. सभी की संपत्ति को जब्त और नष्ट किया जाएगा.
जनपद में बीते शुक्रवार (3 जून) को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और उन्होंने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया था. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. हालांकि पुलिस ने हालात को समय से कंट्रोल कर लिए गया था.
यह भी पढ़ें- हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 की मौत, कई घायल
इस मामले को लेकर शनिवार (4 जून) को परेड चौराहा से नई सड़क पर राहगीर बेखौफ होकर निकले. इसके चलते पुलिस प्रशासन के अफसरों ने फ्लैग मार्च निकाला. हालांकि कुछ क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं और कई थानों पर पीएसी के जवान मौजूद रहे. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले पर मुस्लिम नेताओं से बात की जा रही है. जल्द ही फोटो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि अब क्षेत्र में शांति है. सुरक्षा के मद्देनजर शहर में भारी फोर्स भी तैनात है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप