कानपुरः कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान किसी को भी घरों से निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, लेकिन जिले में कई लोग अनावश्यक सड़कों पर घूमते हुए देखे जा रहे हैं. मंगलवार को शहर में पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को कान पकड़कर उठक बैठक कराई.
जिले के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन का अनुपालन नहीं किए जाने की सूचना पर मंगलवार को एक बार फिर जिले की पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की. थाना हरवंश मोहाल पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूम रहे बाइक सवार लोगों को पकड़कर धूप में खड़ा रखा. साथ ही पुलिस ने लड़कों को कान पकड़कर उठक बैठक कराई और लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत देकर छोड़ दिया.