कानपुर: जिले में इन दिनों नकली सीमेंट का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है, जिसको लेकर पुलिस पूरी तरह लगातार सक्रिय है. इसी क्रम में पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में कई कंपनियों के नाम से नकली सीमेंट बनाने और उसकी पैकिंग का काम चल रहा था. पुलिस ने मौके से सारी सामग्री को कब्जे में लेने के साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है.
जिले स्थित बर्रा थाना क्षेत्र में विगत कई महीनों से बड़े स्तर पर नकली सीमेंट बनाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी. मुखबिर की सटीक सूचना पर बर्रा थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने बुधवार तड़के छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में मौजूद तीन मजदूरों को हिरासत में ले लिया और सैकड़ों बोरी नकली सीमेंट भी बरामद की है.
बर्रा थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर कई नामचीन कंपनियों के नाम की सीमेंट बरामद की है. साथ ही नामी कंपनियों के मालिकों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.