ETV Bharat / state

Kanpur Pared riots: उपद्रवियों पर घोषित होगा इनाम, SIT ने 19 को चिन्हित किया - परेड चौराहे पर हिंसा के आरोपियों पर इनाम

कानपुर में परेड चौराहे पर हुए हिंसा के उपद्रवियों पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट इनाम घोषित करेगा (violence in Kanpur). परेड हिंसा मामले को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने एसआईटी से इसकी सूची तैयार कराई है. इस मामले में अब तक 62 आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है.

Kanpur Pared riots
Kanpur Pared riots
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 12:53 PM IST

कानपुर: शहर के परेड चौराहा पर जून में हिंसा और आगजनी की घटना सामने आई थी. उपद्रवियों ने इस दौरान बम फोड़े थे और पत्थरबाजी भी की थी, जिसके बाद अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने 19 ऐसे उपद्रवी चिन्हित किया है, जिन पर इनाम घोषित किया जाएगा. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने इनकी सूची तैयार करा ली है. इनमें 16 नाम ऐसे हैं, जिनको लेकर पहले ही गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है.

दरअसल, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की टिप्पणी को लेकर तीन जून को नई सड़क (परेड चौराहा के पास) में उपद्रव हुआ था. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी, मुख्तार बाबा समेत 62 आरोपियों को जेल भेजा था, हालांकि इनमें से तमाम अपनी जमानत कराकर जेल से बाहर आ गए हैं. वहीं, अब इस मामले में एसआईटी ने 19 ऐसे आरोपितों के नाम चिन्हित किए हैं, जिन पर इनाम घोषित किया जाएगा. परेड हिंसा मामले में एसआईटी ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसे देखते हुए इन आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क जाएगी.

इन पर गैर जमानती वारंट: पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने बताया कि जिन आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट लिया गया था, उनमें अफजाल उर्फ जावेद कुरैशी, सबलू उर्फ एजाजुद्दीन, अकील खिचड़ी, परवेज उर्फ चिकना, इखलाख अहमद डेविड, शहरयान, मोहम्मद आजाद, शेरा, सफी, अलीशान, सैय्यद अब्दुल हाशमी, सरवर आलम, महमूद उमर, हमजा, मो.राशिद, अब्दुल शकील, जीशान एवेंजर् और इशरत अली शामिल हैं. इन सभी के ऊपर इनाम घोषित किया जाएगा. हर प्रक्रिया को विधिक कार्रवाई के अनुसार पूरा कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Pilibhit News: फेशियल कराने के नाम पर भागा दूल्हा प्रेमिका के साथ लौटा, छोटे भाई ने लिए थे भाभी संग फेरे

कानपुर: शहर के परेड चौराहा पर जून में हिंसा और आगजनी की घटना सामने आई थी. उपद्रवियों ने इस दौरान बम फोड़े थे और पत्थरबाजी भी की थी, जिसके बाद अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने 19 ऐसे उपद्रवी चिन्हित किया है, जिन पर इनाम घोषित किया जाएगा. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने इनकी सूची तैयार करा ली है. इनमें 16 नाम ऐसे हैं, जिनको लेकर पहले ही गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है.

दरअसल, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की टिप्पणी को लेकर तीन जून को नई सड़क (परेड चौराहा के पास) में उपद्रव हुआ था. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी, मुख्तार बाबा समेत 62 आरोपियों को जेल भेजा था, हालांकि इनमें से तमाम अपनी जमानत कराकर जेल से बाहर आ गए हैं. वहीं, अब इस मामले में एसआईटी ने 19 ऐसे आरोपितों के नाम चिन्हित किए हैं, जिन पर इनाम घोषित किया जाएगा. परेड हिंसा मामले में एसआईटी ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसे देखते हुए इन आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क जाएगी.

इन पर गैर जमानती वारंट: पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने बताया कि जिन आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट लिया गया था, उनमें अफजाल उर्फ जावेद कुरैशी, सबलू उर्फ एजाजुद्दीन, अकील खिचड़ी, परवेज उर्फ चिकना, इखलाख अहमद डेविड, शहरयान, मोहम्मद आजाद, शेरा, सफी, अलीशान, सैय्यद अब्दुल हाशमी, सरवर आलम, महमूद उमर, हमजा, मो.राशिद, अब्दुल शकील, जीशान एवेंजर् और इशरत अली शामिल हैं. इन सभी के ऊपर इनाम घोषित किया जाएगा. हर प्रक्रिया को विधिक कार्रवाई के अनुसार पूरा कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Pilibhit News: फेशियल कराने के नाम पर भागा दूल्हा प्रेमिका के साथ लौटा, छोटे भाई ने लिए थे भाभी संग फेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.