कानपुर: जिले में देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे दिन कानपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. शनिवार को ईटीवी भारत की टीम ने कल्याणपुर इलाके में लॉकडाउन का रियलिटी चेक किया तो आवास विकास एक नंबर चौकी में दुकानों का पास बनवाने आये लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग अपनाती नहीं दिखी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी इसका पालन करवाना जरूरी नहीं समझा.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस लापरवाह
ईटीवी भारत की टीम शनिवार को कल्याणपुर इलाके में लॉक डाउन का रियलिटी चेक करने पहुंची. इस दौरान आवास विकास एक नंबर चौकी के बाहर लोगों की काफी भीड़ दिखी. यहां पुलिसकर्मी मौजूद थे, इसके बावजूद लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी. चौकी के बाहर खड़े हुए लोगों ने बताया कि वह दुकानों का पास बनवाने के लिए चौकी आये हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम के पहुंचने के बाद चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह बाहर निकले, जिसके बाद उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की बात कही.