कानपुर: वैसे तो आए दिन ही शहर में चोरी के मामले सामने आते हैं और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर आरोपियों को गिरफ्तार करते हैं. हालांकि, शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के चकेरी थाना क्षेत्र से दो ऐसे चोरों पंकज गुप्ता व फारुख को गिरफ्तार किया, जिन्होंने छह जून को दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में फ्लैट से लाखों रुपये के गहने व अन्य सामान चोरी किया था.
इस पूरे मामले पर एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि चकेरी व क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली में चोरी के बाद दो आरोरी शहर आए हैं. सटीक सूचना के बाद पुलिस ने जैसे ही आरोपियों को लालबंग्ला से अरेस्ट किया तो उन्होंने खुद दिल्ली के महरौली में सनातन सिंह के फ्लैट से लाखों रुपये का माल चोरी करने की बात कबूल ली. एडीसीपी ने कहा कि इन आरोपियों से अब इनके गिरोह की जानकारी ली जाएगी. जल्द ही अन्य सदस्यों को हम गिरफ्तार करेंगे.
एडीसीपी मनीष सोनकर ने बताया कि आरोपी पंकज गुप्ता व फारुख दोनों ही जाजमऊ के रहने वाले हैं. दोनों पर कानपुर, जालौन व दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर चोरी की घटनाओं में दोनों एक साथ शामिल होते थे. यह शहर के अलावा दूसरे शहरों में भी जाकर चोरी का माल बेच देते थे. दिल्ली में जब चोरी की जानकारी मिली तो आरोपियों से मिले सामान का मिलान दिल्ली में दर्ज सामान से कराया गया तो एक जैसा ही मामला निकला. फौरन ही आरोपियों ने फिर खुद ही बता दिया कि उन्होंने फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की थी.
पढ़ेंः फर्जी कागजात पर लोन लेने वाले गैंग का खुलासा, सरकारी अध्यापक और बैंक कर्मी समेत 5 गिरफ्तार