कानपुर: एक ओर जहां देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर उल्लास का माहौल है, तो वहीं शहर में नगर निगम कर्मियों ने आजादी का 76वां महोत्सव ही मनवा दिया. शहर में जी टी रोड के किनारे नगर निगम कर्मियों ने दीवारों पर जो पेंटिंग की, उसमें आजादी का 76वां महोत्सव लिख दिया. शहर में हजारों की संख्या में जब राहगीरों ने इसे देखा तो मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो का संज्ञान नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन ने लेते हुए फौरन मौके पर कर्मियों की टीम भेजी और आनन-फानन में हुई गलती को सुधरवाया. उन्होंने तुरंत जिस दीवार पर गलत जानकारी लिखी गई थी. उसे सही कराया और अब वहां आजादी का 75वां महोत्सव लिखा प्रदर्शित हो रहा है. बताया जा रहा है कि मामले में गलती करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
इसे भी पढे़ं- मदरसे के बच्चों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, देखें वीडियो