कानपुर: महानगर में 3 सीटों पर निकाय चुनाव होने हैं, जिसकी तारीख के तय हो गई हैं. बता दें कि नगर निकाय की इन 3 सीटों पर 4 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके 2 दिन बाद 6 मई को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने उपचुनाव का कार्यक्रम तय किया है. 31 मार्च से 6 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. वहीं 7 अप्रैल को इनकी समीक्षा होगी. 8 अप्रैल को नाम वापस लिए जाएंगे. 10 तारीख को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
4 मई को होने वाले उपचुनाव में नगर निगम क्षेत्र के मस्वानपुर वार्ड नंबर 8 घाटमपुर नगर पालिका क्षेत्र में कटरा शिवराजपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सत्य प्रकाश मालवीय नगर की सीट पर वोटिंग होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है.