ETV Bharat / state

देश का पहला शहर है कानपुर, जहां बनने लगा 2047 का विजन ड्राफ्ट - कानपुर 2047 डॉट कॉम

कानपुर देश का पहला शहर है, जहां कानपुर एट 2047 के विजन का ड्राफ्ट (kanpur vision 2047 Draft ) बनने लगा है. कानपुर कमिश्नर में एक कार्यक्रम के दौरान दी जानकारी, स्वयं सेवी संगठन समेत अन्य विशिष्टजनों संग की परिचर्चा

Etv Bharat
कानपुर एट 2047
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:46 PM IST

कानपुर: यूपी का कानपुर, देश का पहला ऐसा शहर है जहां कानपुर एट 2047 (kanpur@2047) के विजन का ड्राफ्ट (kanpur vision 2047 Draft ) तैयार होने लगा है. यही नहीं, विजन कानपुर 2047 डॉट कॉम पर कोई भी आमजन अपने सुझाव दे सकता है. गुरुवार को यह बातें कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कही. कानपुर के पालिका स्टेडियम में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में शहर के स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों समेत कई अन्य वर्गों के विशिष्टजन मौजूद थे.

कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कहा कि आजादी के 100 साल बाद कानपुर कैसा होगा, उसकी जो तस्वीर तैयार होगी वह विजन कानपुर एट 2047 (kanpur vision 2047) के ड्राफ्ट में दिख जाएगी. हालांकि, उसके लिए शहर के सभी आम से खास नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं. सभी सुझावों पर अमल करने के बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि विजन 2047 में हैप्पीनेस इंडेक्स, टूरिज्म, ट्रैफिक मैनेजमेंट, इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, ह्यूमन वैल्यूज, एजुकेशन, हेल्थ, स्किल डेवलपमेंट, सीनियर सिटीजन, यूथ, आर्टिस्ट, बिजनेस, स्टार्टअप आदि हर सेक्टर को शामिल किया गया है. परिचर्चा कार्यक्रम में शहर के कई लोगों ने अपने सुझाव रखे.

इन अहम बिंदुओं पर हुई बात:

  1. कानपुर शहर को सबसे पसंदीदा सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक हब बनाना.
  2. एक शहर के सर्वोत्तम संभव जीवन स्तर को प्राप्त करने के लिए वातावरण प्रदान करना.
  3. आर्थिक, समाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में कानपुर को विकसित करते हुए एक स्थायी दृष्टिकोण बनाना.
  4. औद्योगिक विकास को केंद्र में रखते हुए शहर का समग्र विकास सुनिश्चित करना.
  5. गंगा और उसके पारिस्थितिकी तंत्र जैसे प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण.
  6. कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन सुनिश्चित करना इत्यादि सम्मिलित है.

यह भी पढ़ें: लव एंगल भी हो सकता है रोनित की हत्या का कारण, पुलिस की जांच में यह पहलू भी शामिल

कानपुर: यूपी का कानपुर, देश का पहला ऐसा शहर है जहां कानपुर एट 2047 (kanpur@2047) के विजन का ड्राफ्ट (kanpur vision 2047 Draft ) तैयार होने लगा है. यही नहीं, विजन कानपुर 2047 डॉट कॉम पर कोई भी आमजन अपने सुझाव दे सकता है. गुरुवार को यह बातें कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कही. कानपुर के पालिका स्टेडियम में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में शहर के स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों समेत कई अन्य वर्गों के विशिष्टजन मौजूद थे.

कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कहा कि आजादी के 100 साल बाद कानपुर कैसा होगा, उसकी जो तस्वीर तैयार होगी वह विजन कानपुर एट 2047 (kanpur vision 2047) के ड्राफ्ट में दिख जाएगी. हालांकि, उसके लिए शहर के सभी आम से खास नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं. सभी सुझावों पर अमल करने के बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि विजन 2047 में हैप्पीनेस इंडेक्स, टूरिज्म, ट्रैफिक मैनेजमेंट, इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, ह्यूमन वैल्यूज, एजुकेशन, हेल्थ, स्किल डेवलपमेंट, सीनियर सिटीजन, यूथ, आर्टिस्ट, बिजनेस, स्टार्टअप आदि हर सेक्टर को शामिल किया गया है. परिचर्चा कार्यक्रम में शहर के कई लोगों ने अपने सुझाव रखे.

इन अहम बिंदुओं पर हुई बात:

  1. कानपुर शहर को सबसे पसंदीदा सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक हब बनाना.
  2. एक शहर के सर्वोत्तम संभव जीवन स्तर को प्राप्त करने के लिए वातावरण प्रदान करना.
  3. आर्थिक, समाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में कानपुर को विकसित करते हुए एक स्थायी दृष्टिकोण बनाना.
  4. औद्योगिक विकास को केंद्र में रखते हुए शहर का समग्र विकास सुनिश्चित करना.
  5. गंगा और उसके पारिस्थितिकी तंत्र जैसे प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण.
  6. कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन सुनिश्चित करना इत्यादि सम्मिलित है.

यह भी पढ़ें: लव एंगल भी हो सकता है रोनित की हत्या का कारण, पुलिस की जांच में यह पहलू भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.