कानपुर: सूना है आंगन, सूना है मन... मैडम न जाओ यही कहती है धड़कन... आप जब छोड़कर जाओगी तो हम सब ही रोएंगे...आज है विदाई... मैडम न जाओ, यही कहती धड़कन.... वैसे तो यह लाइनें आपको किसी फिल्म के गानें की लग रही होंगी. लेकिन यह पंक्तियां शहर के डीसीपी ट्रैफिक ऑफिस में कार्यरत कांस्टेबल अफसाना ने तब गुनगुनाई, जब वह डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी से मिलने पहुंची थी.
दरअसल, डीसीपी ट्रैफिक के पद पर अभी तक कार्यरत रहीं रवीना त्यागी का तबादला लखनऊ कर दिया गया है. लेकिन, अपनी आला अधिकारी की कार्यशैली, व्यवहार से अफसाना इतनी अधिक प्रभावित हुई कि उनकी रवानगी से पहले उक्त लाइनों को तो गाया ही, साथ में एक शायरी भी पढ़ी. शायरी पढ़ते-पढ़ते अफसाना भावुक हो गई और फिर बगल में मौजूद डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने उन्हें अपने गले से लिपटा लिया. यह दृश्य देख कार्यालय में मौजूद कर्मी भी खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके.
इसे भी पढ़े-बेंगलुरु और हैदराबाद की तर्ज पर लैपटॉप से कानपुर शहर का जाम खत्म कराएंगी डीसीपी
डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी का तबादला: डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी के तबादले की चर्चा जोरों पर है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अफसाना का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अफसाना ने बताया कि वह अयोध्या की रहने वाली हैं. 2019 के अंत से ही वह रवीना त्यागी की टीम का हिस्सा बनीं और लगातार यातायात विभाग की ओर से स्कूलों और अन्य संस्थाओं में आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को संबोधित कर रही थीं. अफसाना ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से एक लाख से अधिक लोग उनसे जुड़े हुए हैं.
कुछ माह पहले एक सिपाही ने अपने डांस से मचाया था धमाल: बता दें कि कुछ माह पहले शहर के बिधनू थाना क्षेत्र के एक सिपाही ने देशभक्ति गीतों पर अपने डांस से धमाल मचा दिया था. सिपाही के इस डांस वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखा गया था. ठीक उसी तर्ज पर अब कानपुर ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल अफसाना के गाने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े-माता पिता की आई याद तो वृद्ध आश्रम पहुंची DCP रवीना त्यागी, वीडियो वायरल