कानपुरः जनपद के घाटमपुर कोतवाली के पतारा क्षेत्र में सोमवार की दोपहर हड़कंप मच गया. जब दबंग ब्लाक प्रमुख के घर पर दबिश देने गए घाटमपुर कोतवाल पर ब्लॉक प्रमुख पति के भाई ने कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया. हाथ मे कुल्हाड़ी देख सिपाहियों ने मौके पर ही दबोच कर हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार बीती रविवार शाम दबंग ब्लाक प्रमुख पति (Dabang Block Chief) ने तेजपुर के मजरा कुंवरपुर गांव के रहने वाले रामकुमार सचान व उनके एक साथी को बंधक बनाकर लाठी डंडो और लात घूसों से मारा पीटा था. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने दोनों पीड़ित युवकोंं और ब्लॉक प्रमुख पति को चौकी ले गई थी. इसके बाद जहां से दोनों पीड़ित युवको और दबंग ब्लॉक प्रमुख पति को घाटमपुर थाने भेज दिया गया था. जहां देर रात कुछ सफेदपोशों कि उपस्थिति में थाने में समझौते के लिए कवायद चलती रही.
यह भी पढ़ें-पति ने मुंबई ले जाने से किया इंकार, गुस्से में पत्नी ने बच्चे का घोंटा गला
घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर जब घाटमपुर पुलिस दबंग ब्लाक प्रमुखपति अजय सिंह के घर दबिश देने के लिए पहुंची. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह का छोटा भाई अक्षय सिंह उर्फ छोटू घाटमपुर कोतवाल की तरफ कुल्हाड़ी लेकर दौड़ पड़ा. वहीं सिपाहियों ने युवक के हाथ मे कुल्हाड़ी देख उसको दबोचकर हिरासत में ले लिया है. इसके बाद गिरफ्त से खुद को छुड़ाते हुए बेखौफ दबंग ने दोबारा पुलिस पर घर के दरवाजे पर रखे सिलबट्टे से दोबारा हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबंग युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप