कानपुर : देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी प्रदेश भर के अधिकतर जिलों को 27 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इसके चलते शहर के तमाम मंदिर-मस्जिद, बाजार, मॉल्स और सार्वजनिक स्थान बंद हैं.
केंद्र और प्रदेश सरकार की इस मुहिम में मुस्लिम समुदाय भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. कानपुर में जमीअत उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मतीनुल हक उसामा कासमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बढ़ते हुए कोरोना अटैक से बचने के लिए कहीं पर भी भीड़-भाड़ एकत्रित न होने दें. हो सके तो नमाज अपने घरों में ही अदा करें. उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जाने की जरूरत नहीं है. जब तक कोरोना वायरस फैला हुआ है, लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें. उन्होंने कहा कि कोरोना हमेशा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ही अटैक करता है और एक-दूसरे से फैलता है, इसलिए घर से बाहल न निकलें.