कानपुर: थाना ग्वालटोली में तैनात एक पुलिसकर्मी के कारनामे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी थाने के बाहर खड़ी सीज कार से पहिया निकालते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी. यह भी कि कार सीज है या नहीं. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क किनारे दो कार खड़ी हैं. कार के पास में एक सिपाही और कुछ लोग भी खड़े हैं. एक युवक कार के पहिये निकालता है और बड़े ही आराम से बिना किसी डर के लुढ़काते हुए ले जाता है.
मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
इस पूरे मामले को लेकर एक चश्मदीद ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भी लिखी है. जिसमें बताया गया है कि ग्वालटोली थाने के बाहर कार के टायर चोरी करने की घटना को बताया गया है. फुटपाथ पर हरियाणा नंबर की काले रंग की इनोवा कार खड़ी है. कार को ग्वालटोली थाने की पुलिस ने सीज किया है. बीते 27 नवंबर की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच थाना ग्वालटोली में तैनात सिपाही अनुज ने एक गोल्डन रंग की इनोवा कार जिस पर पुरानी नंबर प्लेट लगी हुई थी, उससे स्टेपनी किसी से निकलवाई. फिर थाना प्रभारी कक्ष के बगल में बने कमरे से दो लोग आए. सिपाही अनुज की सहायता से काले रंग कि सीज इनोवा का एक पहिया खोलकर बदल दिया. सीज कार का पहिया थाना प्रभारी कक्ष के बगल में बने कमरे में रख दिया. इस पूरे मामले को लेकर घटना के चश्मदीद ने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.
एसीपी को सौंपी गई पूरे मामले की जांच
इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है. जिसमें पुलिस का कोई कर्मी कार से टायर निकाल रहा है और उसको कहीं ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच एसीपी कर्नलगंज को दी गई है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : 35 सालों से कंपनी बनाकर कर रहे थे सोने की ठगी, महाराष्ट्र से पकड़ा गया पहला आरोपी