कानपुर: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में फैलता जा रहा है, जिससे बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. इस जंग में देश भर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं आईआईटी कानपुर भी नए-नए शोध कर कोरोना से इस जंग के खिलाफ लड़ने में लगा हुआ है.
कोरोना से लड़ाई में सहायक बनने के लिए एक इंजीनियर ने भी अपनी प्रतिभा से अनोखी पहल की है. उन्होंने एक ऐसे गैजट को कम संसाधनों में तैयार किया है, जो कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सहायक हो सकता है.
कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिक लगातार नए-नए शोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईआईटी कानपुर के सौर ऊर्जा अनुसंधान विभाग के परियोजना अभियंता शिवम श्रीवास्तव ने रक्षा सूत्र नामक प्रोटोटाइप डिवाइस तैयार की है.
इंजीनियर का कहना है कि यह डिवाइस न केवल कोरोना वायरस के संक्रमण में आने से आपको बचाएगी, बल्कि आपके हाथों को मुंह पर नहीं लगाने देगी. इतना ही नहीं यह डिवाइस बीप बजाकर नोटों पर थूक लगाने पर भी रोक लगाएगी.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1294, अब तक 18 लोगों की मौत
यह डिवाइस कम लागत में और छोटी बन सकती है. मगर लॉकडाउन के चलते अभी सिर्फ इसका प्रोटोटाइप ही तैयार हुआ है.
शिवम श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट इंजीनियर