ETV Bharat / state

कानपुर: समाधान दिवस पर आईजी ने कल्याणपुर थाने का किया औचक निराक्षण

शनिवार को आईजी आलोक कुमार सिंह और एसएसपी ने कल्याणपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में सारे रिकॉर्डस और आवश्यक कार्यों की अच्छे से देख-रेख की.

आईजी ने किया कल्याणपुर थाने का औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 10:38 AM IST

कानपुर: समाधान दिवस के मौके पर आईजी और एसएसपी ने करीब एक घंटे तक कल्याणपुर थाने की गतिविधियों को अच्छे से देखा. इस दौरान उन्होंने सभी को बेहतर काम करने की हिदायत दी.

आईजी ने किया कल्याणपुर थाने का औचक निरीक्षण.

आईजी ने दिए सभी को बेहतर काम करने के निर्देश

  • निरीक्षण के दौरान पुराने हिस्ट्री शीटर पर निगरानी रखने को कहा.
  • आईजी ने थाना प्रभारी को फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने को कहा.
  • आईजी ने दारोगा की बिना नंबर की गाड़ी पर नाराजगी जताई.
  • कंप्यूटर में दर्ज कार्यों की छानबीन की.

थाने में साफ-सफाई की आवश्यकता है. सख्त अपराधियों को चिन्हित किया गया. थाने की टॉप टेन लिस्ट देखी. नये भूमाफिया को चिन्हित किया गया.
आलोक कुमार सिंह, आईजी

कानपुर: समाधान दिवस के मौके पर आईजी और एसएसपी ने करीब एक घंटे तक कल्याणपुर थाने की गतिविधियों को अच्छे से देखा. इस दौरान उन्होंने सभी को बेहतर काम करने की हिदायत दी.

आईजी ने किया कल्याणपुर थाने का औचक निरीक्षण.

आईजी ने दिए सभी को बेहतर काम करने के निर्देश

  • निरीक्षण के दौरान पुराने हिस्ट्री शीटर पर निगरानी रखने को कहा.
  • आईजी ने थाना प्रभारी को फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने को कहा.
  • आईजी ने दारोगा की बिना नंबर की गाड़ी पर नाराजगी जताई.
  • कंप्यूटर में दर्ज कार्यों की छानबीन की.

थाने में साफ-सफाई की आवश्यकता है. सख्त अपराधियों को चिन्हित किया गया. थाने की टॉप टेन लिस्ट देखी. नये भूमाफिया को चिन्हित किया गया.
आलोक कुमार सिंह, आईजी

Intro:कानपुर- आईजी ने कल्याणपुर थाने का किया औचक निरीक्षण एंकर-खामियों पर जताई नाराजगी एंकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फुल एक्शन में आते ही अधिकारी भी ऑफिस की कुर्सियों को छोड़कर AC की हवाओं को छोड़कर उतर गए मैदान में और जुट गए काम में यही कारण रहा कानपुर में शनिवार को एसएसपी और आईजी ने कई थानों का निरीक्षण किया वही जब SSP और IG कल्याणपुर थाने पहुंचे तू सीधे कार्यालय में पहुंचे कंप्यूटर से लेकर गुंडा एक्ट , टॉप 10 अपराधी , Body:एंकर कानपुर- आईजी ने कल्याणपुर थाने का किया औचक निरीक्षण एंकर-खामियों पर जताई नाराजगी एंकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फुल एक्शन में आते ही अधिकारी भी ऑफिस की कुर्सियों को छोड़कर AC की हवाओं को छोड़कर उतर गए मैदान में और जुट गए काम में यही कारण रहा कानपुर में शनिवार को एसएसपी और आईजी ने कई थानों का निरीक्षण किया वही जब SSP और IG कल्याणपुर थाने पहुंचे तू सीधे कार्यालय में पहुंचे कंप्यूटर से लेकर गुंडा एक्ट , टॉप 10 अपराधी , फ्लाई शीट , और GD रजिस्टर रजिस्टर को चेक किया और काम और बेहतर करने के लिए हिदायत भी दी वही आईजी महोदय ने थाने का औचक निरीक्षण के दौरान एक दरोगा जी की गाड़ी बिना नंबर के होने पर नाराजगी भी जताई थाने में खड़े लोगों की फरियाद भी सुनी और थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए कि समस्याओं का निदान थाने स्तर से ही हो जाए लगभग आईजी महोदय 1 घंटे थाने में रहे इसे एक घंटे में थाना परिसर की सफाई थाने में काफी समय से खड़ी गाड़ियों के निस्तारण कंप्यूटर चेक करने के साथ नया अपराधियों की लिस्ट बनाने और पुराने HS पर निगरानी रखने को भी कहा

बाईट- आई जी आलोक कुमार सिंह

कानपुर कल्याणपुर विधानसभा
आशीष साहू
9889942391Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.