ETV Bharat / state

स्कूल चाहें तो कराएं प्री-बोर्ड एग्जाम, आइसीएसई बोर्ड अप्रैल में कराएगा मुख्य परीक्षाएं - स्कूल चाहें तो कराएं प्री-बोर्ड एग्जाम

CISCE Pre Board Exam: कोरोना महामारी के चलते आइसीएसई बोर्ड की ओर से पहली बार सेमेस्टर परीक्षा हो रहीं हैं. मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल में होगा. कानपुर शहर में आइसीएसई बोर्ड की परीक्षा में करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

CISCE Pre Board Exam
CISCE Pre Board Exam
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:23 PM IST

कानपुर: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) की ओर से दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होंगी. इसके लिए काउंसिल (आइसीएसई बोर्ड) की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है. वहीं, छात्रों के लिए एक राहतभरी बात यह है कि काउंसिल ने समय को देखते हुए स्कूलों के लिए यह आदेश भी दिया है कि, स्कूल चाहें तो प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराएं, चाहें तो न कराएं.

दरअसल, अभी तक आइसीएसई बोर्ड की ओर से सीबीएसई की तर्ज पर मासिक परीक्षाओं के अलावा मार्च-अप्रैल (ICSE board main exams in April) में मुख्य परीक्षाएं कराई जाती थीं. मगर, कोरोना महामारी के चलते काउंसिल ने साल 2022 में परीक्षा का स्वरूप बदल दिया और साल में दो बार सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला किया.

बता दें कि पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं और उनका परिणाम भी जारी हो चुका है. आइसीएसई सी जोन की कन्वीनर वनिता मेहरोत्रा ने कहा कि अप्रैल के अंतिम हफ्ते में परीक्षाएं होने से छात्रों को तैयारी का पूरा मौका मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर ईटीवी भारत ऐप पर पड़ी, तो जानिए उन्होंने क्या कहा...


10 हजार छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
आइसीएसई की ओर से होने वाली दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में शहर से लगभग 10 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इनमें 10वीं और 12वीं के करीब पांच-पांच हजार छात्र-छात्राएं हैं. दोनों सेमेस्टर परीक्षाओं में छात्रों को जो अंक मिलेंगे, उनके आधार पर ही उनका अंतिम रूप से परिणाम जारी होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) की ओर से दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होंगी. इसके लिए काउंसिल (आइसीएसई बोर्ड) की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है. वहीं, छात्रों के लिए एक राहतभरी बात यह है कि काउंसिल ने समय को देखते हुए स्कूलों के लिए यह आदेश भी दिया है कि, स्कूल चाहें तो प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराएं, चाहें तो न कराएं.

दरअसल, अभी तक आइसीएसई बोर्ड की ओर से सीबीएसई की तर्ज पर मासिक परीक्षाओं के अलावा मार्च-अप्रैल (ICSE board main exams in April) में मुख्य परीक्षाएं कराई जाती थीं. मगर, कोरोना महामारी के चलते काउंसिल ने साल 2022 में परीक्षा का स्वरूप बदल दिया और साल में दो बार सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला किया.

बता दें कि पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं और उनका परिणाम भी जारी हो चुका है. आइसीएसई सी जोन की कन्वीनर वनिता मेहरोत्रा ने कहा कि अप्रैल के अंतिम हफ्ते में परीक्षाएं होने से छात्रों को तैयारी का पूरा मौका मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर ईटीवी भारत ऐप पर पड़ी, तो जानिए उन्होंने क्या कहा...


10 हजार छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
आइसीएसई की ओर से होने वाली दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में शहर से लगभग 10 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इनमें 10वीं और 12वीं के करीब पांच-पांच हजार छात्र-छात्राएं हैं. दोनों सेमेस्टर परीक्षाओं में छात्रों को जो अंक मिलेंगे, उनके आधार पर ही उनका अंतिम रूप से परिणाम जारी होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.