कानपुर: कानपुर में स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से शुक्रवार शाम को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई. कानपुर नगर, देहात और उन्नाव में होने वाले इस चुनाव में 2.07449 वोट डाले जाएंगे, जिनके आधार पर स्नातक विधान परिषद का सदस्य चुना जाएगा. इस चुनाव के लिए जहां कुल 252 बूथ बनाए गए हैं, वहीं शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 19122 मतदाता वोट की चोट करेंगे. वह चुनाव 98 बूथों पर होगा.
कानपुर में 70 हजार मतदाता बढ़े हैं.मतदाता सूची जिलावार निर्वाचन कार्यालय और बूथ पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध करा दी गई है. वहीं, स्नातक और शिक्षक चुनाव के लिए आचार संहिता गुरुवार से ही जारी कर दी गई थी. जिलाधिकारी ने दोनों ही चुनावों को देखते हुए शिविर कार्यालय में अधीनस्थ अफसरों संग बैठक की और सभी से कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराएं. स्नातक चुनाव के लिए कानपुर नगर में 183 बूथ बनाए गए हैं, जबकि शिक्षक एमएलसी के लिए शहर में 63 बूथों पर वोटिंग होगी.
एक माह में बढ़ गए 70 हजार मतदाता: करीब एक माह पहले जब स्नातक चुनाव (UP MLC Election 2023) के लिए मतदाता सूची को तैयार किया गया था, तब मतदाताओं की संख्या 1,36.418 थी. ये संख्या अब बढ़कर 2,07,449 हो गई. इसी तरह शिक्षक एमएलसी के लिए पूर्व जारी सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 12050 थी जो बढ़कर 19122 तक पहुंच गई है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया जिलावार मतदाता सूची जारी कर दी गई. निर्वाचन कार्यालय व बूथों पर मतदाता सूची को देखा जा सकता है. (Graduate and teachers MLC elections in Kanpur )
स्नातक चुनाव के लिए जिला मतदाता बूथ-
- कानपुर नगर- 164427183
- कानपुर देहात- 2139416
- उन्नाव- 2162853
शिक्षक चुनाव के लिए जिला मतदाता बूथ-
- कानपुर नगर- 1120663
- कानपुर देहात- 207614
- उन्नाव- 584021
ये भी पढ़ें- अचानक एक ही ट्रैक पर आ गईं 2 ट्रेनें, बड़ा हादसा टला