कानपुर: शहर की कमिश्नरेट पुलिस को एक बार चोरों ने ऐसी चुनौती दी है, जिसे लेकर आला अफसर तक परेशान हैं. अभी तक शहर के तमाम अलग-अलग क्षेत्रों में चोर कभी दुकान, कभी कार, शोरूम, कभी किसी के घर और कभी मंदिरों को अपना निशाना बना रहे थे. मगर, शुक्रवार को शहर की कल्याणपुर पुलिस के सामने ऐसा मामला आया, जिसने महकमे को हैरान कर दिया. दारोगा के घर को ही चोरों ने निशाना बना लिया.
चोरों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दारोगा राजेश सिंह के घर से लाखों रुपये के गहने व जेवरात पार कर दिए. राजेश सिंह मौजूदा समय में बलिया में तैनात हैं. परिवार के अन्य सदस्य घर पर रहते हैं. मामले की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे. लेकिन, वह तब हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि अलमारी का ताला टूटा ही नहीं. चोर केवल उन गहनों व जेवर को ले गए, जो कमरे में खुले में रखे थे. इससे अब पुलिस को आशंका है, कि किसी ऐसे शख्स का चोरी में हाथ है जो घर की पूरी जानकारी रखता था. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. दारोगा के घर लाखों रुपये की चोरी का यह मामला शहर के पुलिस महकमे में जबर्दस्त चर्चा का विषय बना हुआ है.
बिठूर, महाराजपुर, बिधनू समेत आउटर एरिया रहते निशाने पर: शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में जहां चोरों ने एक निजी कार शोरूम से लाखों रुपये कैश की चोरी की थी. वहीं, कुछ दिनों पहले शहर के बिठूर में एक मंदिर से लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ था. यही नहीं, बिधनू थाना क्षेत्र में तो आएदिन ही चोरी के मामले पुलिस के सामने आते रहते हैं. इन मामलों की तफ्तीश करने वाले पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर ने कहा कि अधिकतर चोरी की घटनाएं शहर के आउटर एरिया में हो रही हैं. जहां लोगों के घरों के बीच अच्छी खासी दूरी है. इसलिए अब पुलिस आउटर एरिया में गश्त और अधिक बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें: धमकी देकर ससुर बहू के साथ 1 महीने से कर रहा था रेप, 2 साल पहले हुई थी शादी
यह भी पढ़ें: Watch Video: टोल प्लाजा पर दबंग कर्मियों ने कार चालक को पीटा, 3 गिरफ्तार