कानपुर: ऑल इंडिया बैंकिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डीएस गनेशन यूनियन की एकजुटता के लिए राज्य स्तरीय यात्रा पर हैं. इस के तहत वह कानपुर पहुंचे जहां स्वरूप नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां उन्होंने बताया कि सरकार से कहा गया है कि जब एक आम आदमी खून पसीना बहाकर, परिवार के निवाले से एक रोटी का टुकड़ा कम करके बैंक में पैसा जमा करता है तो उस आम आदमी को लोन क्यों नहीं दिया जाता और अगर दिया भी जाता है तो उसे अपने जूते तक घिसने पड़ जाते हैं. बावजूद इसके उसकी जरूरत का पैसा लोन के रूप में समय पर नहीं मिल पाता है.
उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी यूनियन सरकार के वित्त मंत्रालय और आरबीआई अधिकारियों समेत संबंधित अधिकारियों से वार्ता चल रही है. वहीं मंदी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मंदी की मुख्य वजह कैश है. जब कैश नहीं तो मैन्युफैक्चरिंग नहीं और जब मैन्युफैक्चरिंग नहीं तो रोजगार नहीं. इसीलिए ऑटो कंपनियों ने एक साथ कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया, जो सरकार के लिए एक गंभीर विषय है.
इसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का अमेठी-रायबरेली दौरा आज, करोड़ों की देंगी सौगात
इसी के साथ उन्होंने एनपीए कानून के तहत बड़े बकायेदारों पर भी जोर देते हुए कहा कि उनकी मुख्य मांगों में एक मांग यह भी है कि सरकार बड़े बकायेदारों, घोटालेबाजों से रिकवरी प्रक्रिया पर और अधिक जोर दे, ताकि उनसे आने वाला पैसा बैंक तक पहुंचे और एक आम आदमी को लोन के रूप में उसकी जरूरत के लिए पैसा मिल सके.