कानपुर: पिछले कुछ माह से कानपुर जू में आरिफ के दोस्त सारस की चर्चा थी. कुछ दिनों पहले ही बिजनौर से कई लोगों की जान लेने वाला तेंदुआ पहुंचा तो अच्छी संख्या में दर्शक उसे देखने आए थे. मंगलवार को कानपुर जू से एक और अच्छी खबर सामने आई. यहां गौर (गाय की विशेष प्रजाति) ने एक बछड़े को जन्म दिया. जू के प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि सूबे में पहली बार ऐसा हुआ है जब गौर ने बछड़ा जन्मा है.
दरअसल, इस प्रजाति की गाय विशेष तौर पर आंध्रप्रदेश व कर्नाटक में पाई जाती हैं. वहीं, सूबे में इनकी संख्या बहुत अधिक नहीं है. जू के निदेशक केके सिंह ने कहा कि अप्रैल में गौर का जोड़ा तिरुपति जू से लाया गया था. इसके बाद अगस्त के आखिरी हफ्ते में ही बछड़ा जन्मा है. इससे स्पष्ट है कि जू का वातावरण इन वन्यजीवों को भा गया है. बेहतर माहौल मिलने पर ही बछड़े का जन्म हुआ है. जू के अफसरों ने यह जानकारी उप्र शासन को भी दे दी है.
शर्मीला होता है स्वभाव, एक माह तक बछड़े की देखरेख होगी: जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि गौर का स्वभाव बेहद शर्मीला होता है. यह अपने बछड़े को बहुत शांत माहौल में ही रखती है और दूध पिलाती है. उन्होंने कहा कि कीपरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बछड़े की विशेष देखरेख करें. एक माह तक केवल गौर के पास ही बछड़ा रहेगा. उसके बाद जब वह अच्छे से चलने-फिरने लगेगा, तो उसे दर्शकों के सामने लाने की कोशिश करेंगे. जू के निदेशक केके सिंह ने दावा किया कि बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ है. बछड़े की सभी गतिविधियों को देखने के लिए बाड़े के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कानपुर जू पहुंचा पांच लोगों की जान लेने वाला गुलदार