कानपुर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर अपराधियों के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह साइबर अपराधी लोगों के फिंगर प्रिंट लेकर रबर पर उसका डुप्लीकेट बनाकर उसे मोबाइल ऐप के साथ कनेक्ट करके पैसा निकालते हैं. पुलिस दोनों अपराधियों के खिलाफ आईटी एक्ट और कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
क्या है मामला
- लोगों के अकाउंट से पैसा निकालने वाले दो लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
- पुलिस के मुताबिक यह लोग डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट के जरिए क्लोन तैयार करके लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालते थे.
- ये लोग अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धोखे से लोगों से फिंगर प्रिंट और आधार नंबर प्राप्त कर सिंगल प्रिंट का क्लोन तैयार कर लेते थे.
- इसके बाद मोबाइल ऐप के साथ फिंगर प्रिंट स्कैनर को कनेक्ट करके संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट से पैसे को फर्जी ऐप के माध्यम से मोबाइल में ट्रांसफर कर लेते थे.
- ये शातिर अपराधी मोबाइल ऐप में पैसे आने के बाद उस पैसे को एयरटेल मनी बैंक में ट्रांसफर करते थे.
- यहां से वह उस पैसे को अपने निजी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते थे और आवश्यकतानुसार ई-शॉपिंग करते थे.
- इसके अलावा उनके कब्जे से 350 भीम ऐप और एयरटेल मनी बैंक के क्यू आर कोड स्कैनर भी बरामद हुए हैं.
- पुलिस ने इस गैंग के 2 लोगों को अरेस्ट किया है और एक अपराधी फरार हो गया है.
- पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल, 1 मॉडम, पेन ड्राइव, एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, पांच फिंगर प्रिंट स्कैनर और अन्य सामान बरामद किया है.