कानपुर: बॉलीवुड गायक सलीम सुलेमान ने जैसे ही लोक्रप्रिय गाने...इश्क वाला लव...शुक्र अल्लाह...पर अपने अनूठे अंदाज में प्रस्तुति दी तो आईआईटी कानपुर परिसर में मौजूद हर आईआईटियंस खुद को झूमने से नहीं रोक सका. इतना ही नहीं इसके बाद फैशन में ये जलवा...ये जलवा समेत दूसरे गानों की धमाकेदार प्रस्तुति ने आईआईटियंस को खूब झूमाया. मौसम बहुत अधिक ठंडा होने के बावजूद खुले आसमां के नीचे देर रात तक आईआईटियंस मौजूद रहे और थिरकते रहे. सलीम सुलेमान की प्रस्तुति को हमेशा के लिए अपने स्मार्टफोन में कैद करने के लिए आईआईटियंस ने ग्राऊंड से ही सेल्फी भी ली.
जी हां वंस मोर, वंस मोर का शोर लगातार गूंज रहा और सलीम सुलेमान पूरे उत्साह के साथ आईआईटियंस के सामने अपनी बेहतर परफार्मेंस देते रहे. पूरा मैदान चारों ओर छात्र-छात्राओं के हुजूम से गुलजार रहा. हर कोई बस सलीम सुलेमान की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा, तो वहीं सलीम सुलेमान ने आईआईटियंस की मांग पर भी कई गानों की प्रस्तुति दी.
सलीम सुलेमान से पहले तारिक फैज ने कव्वाली से किया मंत्रमुग्ध: आईआईटी कानपुर में चार दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के अंतिम दिन जहां सलीम सुलेमान की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीता, तो उनसे पहले प्रसिद्ध कव्वाली गायक तारिक फैज ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, उन्होंने अपने अनूठे अंदाज से हर दर्शक को खुश किया. उनकी कव्वाली की प्रस्तुति के बाद खूब तालियां बजीं और आईआईटियंस ने उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं, अन्य आयोजनों- ए बैटल आफ आर्ट, हेल्म क्विज, क्रिएटिव राइटिंग, पेयर आन स्टेज समेत अन्य प्रतियोगिताओं में आईआईटियंस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- डकैती के बाद झांसी पहुंचे एडीजी कानपुर, परिजनों से ली घटना की जानकारी