कानपुर: जिले में इवेंट के नाम पर असम से लाई गई लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले में 15 तारीख को असम से लाई गई युवती के साथ छह लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिससे काफी हड़कंप मच गया था और आरोप है कि पुलिस इस मामले को पहले तो दबाने में लगी रही, लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते मीडिया का भी काफी दबाव रहा. इसकी वजह से एसपी वेस्ट ने इस मामले का खुलासा करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया.
वही इस मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करा लिया है. पुलिस का कहना है कि जैसा पीड़िता चाहेगी, हम वैसा ही करेंगे. पीड़िता अभी पुलिस की निगरानी में ही रह रही है. उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.