ETV Bharat / state

कानपुर: अपराधियों को पकड़ने के लिए गरुड़ वाहिनी का गठन - Formation of Garuda Vahani in Kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिये आईजी मोहित पांडेय ने गरुड़ वाहिनी का गठन किया गया है. जनपद में कुल पच्चीस गरुड़ वाहिनी टीम बनाई गयी है. प्रत्येक दिन अलग-अलग समय पर गरुड़ वाहिनी चलेगी, जिसमें क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष शामिल रहेंगे.

अपराध को रोकने के लिये गरुड़ वाहनी का गठन
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 3:29 PM IST

कानपुर: जिले के अपराधी अब पुलिस की नजरों से बच नहीं पायेगा. अपराधियों को पकड़ने के लिये आईजी कानपुर ने ऑपरेशन गरुड़ वाहिनी का गठन किया गया है, जिसमें हर थाना क्षेत्रो से पांच मोटरसाइकिलें पर दस पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में गस्त करेंगे.

अपराध को रोकने के लिये गरुड़ वाहनी का गठन.
कैसे काम करेगा गरुड़ वाहनी-
  • गरुड़ वाहनी में शामिल पुलिसकर्मी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गस्त करेंगे.
  • हर थाना क्षेत्रों से पांच मोटरसाइकिलें पर दस पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में गस्त करते रहेंगे.
  • गस्त के दौरान यदि उनको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पडे़गी तो, गरुड़ वाहनी की पांचो मोटरसाइकिल उसको घेर कर पकड़ लेगी.
  • तलाशी के बाद संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

जनपद में पच्चीस गरुड़ वाहनी बनाई गयी है. प्रत्येक दिन अलग अलग समय पर गरुड़ वाहनी चलेगी जिसमे क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष शामिल रहेंगे.
-मोहित अग्रवाल,आईजी कानपुर

कानपुर: जिले के अपराधी अब पुलिस की नजरों से बच नहीं पायेगा. अपराधियों को पकड़ने के लिये आईजी कानपुर ने ऑपरेशन गरुड़ वाहिनी का गठन किया गया है, जिसमें हर थाना क्षेत्रो से पांच मोटरसाइकिलें पर दस पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में गस्त करेंगे.

अपराध को रोकने के लिये गरुड़ वाहनी का गठन.
कैसे काम करेगा गरुड़ वाहनी-
  • गरुड़ वाहनी में शामिल पुलिसकर्मी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गस्त करेंगे.
  • हर थाना क्षेत्रों से पांच मोटरसाइकिलें पर दस पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में गस्त करते रहेंगे.
  • गस्त के दौरान यदि उनको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पडे़गी तो, गरुड़ वाहनी की पांचो मोटरसाइकिल उसको घेर कर पकड़ लेगी.
  • तलाशी के बाद संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

जनपद में पच्चीस गरुड़ वाहनी बनाई गयी है. प्रत्येक दिन अलग अलग समय पर गरुड़ वाहनी चलेगी जिसमे क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष शामिल रहेंगे.
-मोहित अग्रवाल,आईजी कानपुर

Intro:कानपुर :- अब पुलिस की नजरों से नही बचेंगे अपराधी , आईजी ने अपराधियो को पकडने के लिए किया गरुड़ वाहिनी का गठन ।

कानपुर में अपराधी अब पुलिस की नजरो से बच नहीं पायेगा क्योकि अब अपराधियों को पकड़ने के लिये ऑपरेशन गरुड़ वाहनी का गठन किया गया है | आईजी व एसएसपी ने गरुड़ वाहनी में शामिल पुलिस कर्मियों को जानकारी दी कि वह किस तरह से अपराधियों की पहचान करके उन्हें पकडे |  अगर पुलिस का यह प्रयोग सफल रहा तो कानपुर में अपराधियों का सफाया होना तय है | 





Body:कानपुर महानगर में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिये आईजी मोहित पांडेय की अगुवाई में गरुड़ वाहनी का गठन किया गया है | गरुड़ वाहनी में शामिल पुलिस कर्मी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गस्त करेंगे | हर थाना क्षेत्रो से पांच मोटरसाइकिलें चलेंगी जिसपर दस पुलिस कर्मी सवार होकर लगातार अपने क्षेत्र में घूमते रहेंगे | भ्रमण के दौरान अगर उनको कोई संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जाता हुआ दिखाई पडेगा तो गरुड़ वाहनी की पांचो मोटरसाइकिल उसको घेर कर पकड़ लेंगे | पकड़ने के बाद उसकी जामा तलाशी ली जायेगी अगर उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु पाई जायेगी तो उसको गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी | आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभी जो चेकिंग होती है उसमे पुलिस कर्मी पैदल रहते है जबकि अपराधी मोटरसाइकिल पर | अपराधी चेकिंग देखकर या तो वापस भाग जाते है या फिर पुलिस कर्मियों के सामने से बहुत तेजी से भागते है |  इससे अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कर्मियों को काफी दिक्कत होती है इसलिये जब हमारी पुलिस टीम हथियारों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होगी तो अपराधी को आराम से पकड़ा जा सकेगा |


Conclusion:आईजी ने बताया कि जनपद में पच्चीस गरुड़ वाहनी बनाई गयी है प्रत्येक दिन अलग अलग समय पर गरुड़ वाहनी चलेगी जिसमे क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष शामिल रहेंगे | 

बाईट - मोहित अग्रवाल (आईजी कानपुर जोन )

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.