कानपुर: लंबे समय के बाद अब कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग जल्द पूरी होने वाली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए विमान सेवा 28 मार्च से शुरू करने के निर्देश दिए हैं. विमान कंपनी ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के समय संशोधन प्रस्ताव के बाद समय में परिवर्तन किया जा सकता है.
जिले के चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता और बेंगलुरू के लिए विमान सेवा नवंबर 2018 में शुरू हुई थी. कोविड संक्रमण के चलते मार्च 2019 में दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के साथ यह दोनों विमान सेवाएं बंद कर दी गई हैं क्योंकि कानपुर से कोलकाता के बीच मजबूत औद्योगिक और व्यापारिक रिश्ते हैं. ऐसे में दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू होते ही कोलकाता के लिए भी विमान की मांग तेज हो गई है.
शेड्यूल बदलने के लिए किया मेल
वहीं एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने बताया कि विमान कंपनी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 28 मार्च से 30 अक्टूबर तक विमान उड़ाने की अनुमति दी गई है. कोलकाता से विमान शाम 5:15 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट आएगा जबकि यहां से 5:45 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा, लेकिन एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि विमान कंपनियों ने जो समय तय किया है उस समय पर मुंबई के लिए विमान है. ऐसे में समय परिवर्तन के लिए विमान कंपनी को मेल भेजा गया है. एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने दोपहर 3:30 बजे आगमन और शाम 4:00 बजे उड़ान का प्रस्ताव भेजा है.