कानपुर : महानगर में रविवार को भीषण हादसा हो गया. एक घर में सिलेंडर के लीकेज होने से आग लग गई. आग में एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं गंभीर रूप से घायलों का अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.
कानपुर महानगर के थाना क्षेत्र पनकी के विद्यार्थी नगर में रविवार के दिन गैस के सिलेंडर में लीकेज होने से भीषण हादसा हो गया. हादसे में घर के 5 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. आसपास के लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. आग से झुलसे घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.