ETV Bharat / state

कानपुर के रुई गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - कानपुर फैक्ट्री में लगी आग

कानपुर महानगर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में आलू मंडी के पास रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग में पूरा रूई का गोदाम जलकर खाक हो गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

कानपुर के रुई गोदाम में लगी अचानक आग
कानपुर के रुई गोदाम में लगी अचानक आग
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:15 PM IST

कानपुर : जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र की रुई गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. अचानक लगी आग से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, रायपुरवा थाना इलाके में आलू मंडी के पास रुई गोदाम है. गोदाम में किंहीं कारणों से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग का विकराल रूप देखकर क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग में रुई का गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग कैसे लगी है इसकी जांच की जा रही है.

दरअसल, कानपुर शहर की घनी बस्ती कोपरगंज की तलउवा मंडी में मंगलवार की दोपहर रुई गोदाम और तकिया कारखाने में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग की तेज लपटें देखकर लोग घरों से बाहर आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आसपास का इलाका खाली कराया और आग बुझानी शुरू की. इस बीच अंदर फंसे कर्मचारियों को छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड ने दमकल गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का आलम रहा. पड़ोस के दुकानें, गोदाम और मकान मालिक काफी डरे हुए थे, कि कहीं आग उनके प्रतिष्ठान तक न पहुंच जाए.

कानपुर के रुई गोदाम में लगी भीषण आग

इसे भी पढ़ें- कानपुर एटीएस के हत्थे चढ़े चार संदिग्ध, सियालदह राजधानी से कर रहे थे यात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक, अफीम कोठी निवासी राकेश मिश्रा का कोपरगंज तलउवा मंडी में रुई का गोदाम है. इसी में उनके भतीजे अरुण मिश्रा का तकिया बनाने का कारखाना है. मंगलवार दोपहर कारखाने में श्रमिक काम कर रहे थे, इसी बीच अचानक गोदाम में आग लग गई. जबतक कर्मचारियों को जानकारी हुई तबतक मेन गेट के आसपास रखी रुई की गांठें धू-धू कर जलने लगीं. लपटें देखकर कर्मचारी सहम गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. रुई गोदाम से भीषण आग की लपटें निकलती देखकर, इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर आ गए.

कानपुर : जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र की रुई गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. अचानक लगी आग से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, रायपुरवा थाना इलाके में आलू मंडी के पास रुई गोदाम है. गोदाम में किंहीं कारणों से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग का विकराल रूप देखकर क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग में रुई का गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग कैसे लगी है इसकी जांच की जा रही है.

दरअसल, कानपुर शहर की घनी बस्ती कोपरगंज की तलउवा मंडी में मंगलवार की दोपहर रुई गोदाम और तकिया कारखाने में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग की तेज लपटें देखकर लोग घरों से बाहर आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आसपास का इलाका खाली कराया और आग बुझानी शुरू की. इस बीच अंदर फंसे कर्मचारियों को छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड ने दमकल गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का आलम रहा. पड़ोस के दुकानें, गोदाम और मकान मालिक काफी डरे हुए थे, कि कहीं आग उनके प्रतिष्ठान तक न पहुंच जाए.

कानपुर के रुई गोदाम में लगी भीषण आग

इसे भी पढ़ें- कानपुर एटीएस के हत्थे चढ़े चार संदिग्ध, सियालदह राजधानी से कर रहे थे यात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक, अफीम कोठी निवासी राकेश मिश्रा का कोपरगंज तलउवा मंडी में रुई का गोदाम है. इसी में उनके भतीजे अरुण मिश्रा का तकिया बनाने का कारखाना है. मंगलवार दोपहर कारखाने में श्रमिक काम कर रहे थे, इसी बीच अचानक गोदाम में आग लग गई. जबतक कर्मचारियों को जानकारी हुई तबतक मेन गेट के आसपास रखी रुई की गांठें धू-धू कर जलने लगीं. लपटें देखकर कर्मचारी सहम गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. रुई गोदाम से भीषण आग की लपटें निकलती देखकर, इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर आ गए.

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.